ऐपशहर

'अयोध्या, काशी या मथुरा कुछ BJP के एजेंडे में कभी कुछ नहीं रहा, सिर्फ वोट बटोरना चाहती है ​BJP', हिंदु महासभा की दो टूक

Mathura Krishna Janmabhoomi Case: ​​महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चेतावनी दी है,‘भाजपा का कोई भी नेता, मंत्री, विधायक, संघ कार्यकर्ता, पदाधिकारी या स्वयंसेवक मथुरा में दिखाई दिया तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा।’

Edited byअभिषेक शुक्ला | भाषा 3 Dec 2021, 12:33 am
मथुरा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या के बाद काशी और मथुरा के मंदिरों का मुद्दा उठाया है। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि परिसर में स्थित शाही ईदगाह में छह दिसम्बर को लड्डूगोपाल का जलाभिषेक का ऐलान करने वाली अखिल भारत हिन्दू महासभा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मथुरा संबंधी ट्वीट से खफा है। उसने कहा कि भाजपा को तो केवल आगामी चुनाव में वोट बटोरने की चिंता है, भगवान कृष्ण या मथुरा की नहीं।

दरअसल यूपी के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया था, 'अयोध्या, काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है।' हालांकि, जिला प्रशासन की आपत्ति के बाद हिंदु महासभा ने अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए अब हिन्दूओं से छह दिसम्बर को अपने घरों में रहकर लड्डूगोपाल का जलाभिषेक करने का आह्वान किया है।

मथुरा की तैयारी है... यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर कर दिया ऐलान, चुनाव से पहले सरगर्मी तेज
'BJP या RSS का कोई दिखा तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा'
हिंदु महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चेतावनी दी है,‘भाजपा का कोई भी नेता, मंत्री, विधायक, संघ कार्यकर्ता, पदाधिकारी या स्वयंसेवक मथुरा में दिखाई दिया तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा।’

Keshav Prasad Maurya: केशव मौर्या के 'मथुरा की तैयारी है' ट्वीट ने बढ़ाया तनाव, ट्विटर पर शुरू हुई मस्जिद 'बचाने' की मुहिम!
'अयोध्या, काशी या मथुरा कुछ BJP के एजेंडे में कभी कुछ नहीं रहा'
महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी शास्त्री द्वारा जारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी के बयान से संबंधित वीडियो क्लिप में कहा गया है,‘सही बात तो यह है कि अयोध्या, काशी या मथुरा इनमें से भाजपा के एजेंडे में कोई भी, कभी भी नहीं रहा। लेकिन अयोध्या का मुकदमा जीतने के बाद मथुरा में शाही ईदगाह को हटाने के लिए हमारे द्वारा मुहिम चलाए जाने के बाद भाजपा मथुरा को भी अपने एजेंडे में बताने लगी है।’

Keshav Prasad Maurya: केशव मौर्य ने कहा- BJP के लिए अयोध्या, मथुरा, काशी चुनावी नहीं बल्कि आस्था का मुद्दा है
'केस में फूटी कौड़ी तक नहीं लगाई..सिर्फ वोट बटोरना चाहती है BJP'
राज्यश्री चौधरी ने कहा, ‘ सच्चाई तो यह है कि भाजपा के किसी नेता ने पिछले 70 साल में राम मंदिर के संबंध चले मामलों में एक में भी अपनी हाजिरी नहीं दी, फूटी कौड़ी तक नहीं लगाई। महासभा के नेताओं ने यह मुकदमा अपने खर्चे से लड़ा और राम मंदिर मामले में शीर्ष अदालत का फैसला आ जाने के बाद भाजपा उसे अपनी उपलब्धि के रूप जाहिर कर उसके नाम पर वोट बटोरना चाहती है।’
लेखक के बारे में
अभिषेक शुक्ला
अभिषेक नवभारत टाइम्स में डिजिटल कंंटेंट प्रड्यूसर के पद पर कार्यरत हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद फिल्म टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से फिल्म अप्रिशिएशन का कोर्स किया। दैनिक भास्कर से पेशेवर दुनिया में एंट्री की। अभी एनबीटी के साथ पत्रकारिता में सफर जारी है। सिनेमा और राजनीति में खास दिलचस्पी है।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग