ऐपशहर

मथुरा में पुलिस चौकी के पास हुई थी 1.05 करोड़ की लूट, हफ्तेभर बाद भी नहीं चढ़े लुटेरे

मथुरा की थाना कोतवाली के बाग बहादुर पुलिस चौकी क्षेत्र में 16 अगस्त की सुबह करीब 10:30 बजे 1.05 करोड़ की लूट की दुस्साहसिक घटना घटी। दो बाइकों पर सवार चार लुटेरे बुलियन कारोबारी से नोटों से भरे बैग लूटकर फरार हो गए। इस घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद भी कोई खुलासा ना होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

Edited byPradeep Yadav | Lipi 24 Aug 2021, 1:16 pm
अनूप शर्मा, मथुरा
मथुरा में 16 अगस्त को सुबह बुलियन कारोबारी मुकुल अग्रवाल के भाई अंकित बंसल स्टेट बैंक की मेन ब्रांच में 1 करोड़ 5 लाख रुपए जमा कराने जा रहे थे। इस बीच मथुरा कोतवाली की बाघ बहादुर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दो बाइकों पर सवार होकर आए चार लुटेरों ने उन्हें पिस्तौल दिखाकर उनसे रुपयों से भरे बैग जीने और फरार हो गए। घटना की सूचना अंकित ने तुरंत अपने परिजनों को दी जिसके बाद बुलियन कारोबारी और पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दुस्साहसिक वारदात से आसपास के क्षेत्र में सनसनी और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए लुटेरों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए लेकिन लुटेरे उनकी पकड़ से निकलने में सफल रहे।

पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके बदमाश
1 करोड़ की लूट का खुलासा करने में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस को अपना मुख्य हथियार बनाया। सीसीटीवी में घटना का जो समय दिखा उससे कुछ देर बाद ही कई चौराहे, बैरियर और थाने चौकी पार करते हुए यह लुटेरे कई किलोमीटर दूर पहुंच गए। पुलिस को अलग अलग क्षेत्रों में सीसीटीवी मैं लुटेरे नजर आए जिसके सहारे पुलिस उनका पीछा करती रही नगर लुटेरे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके।

मथुरा में 'रहस्यमय' बुखार ने निगली आधा दर्जन बच्चों की जिंदगी, सैकड़ों अस्पताल में भर्ती, मचा हड़कंप
एक लुटेरे के रिश्तेदार तक पहुंची पुलिस
सीसीटीवी फुटेज के सहारे आगे बढ़ते हुए मथुरा पुलिस मांट और नौहझील क्षेत्र से आगे बढ़ते हुए बाजना कस्बे तक पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार यहां चार में से एक लुटेरे के एक रिश्तेदार के बारे में जानकारी मिली। रिश्तेदार की गई पूछताछ में भी पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग तो हाथ लगे मगर अभी तक लुटेरों की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस सूत्रों का यह भी दावा है कि तीन अन्य लुटेरों के परिजनों की भी जानकारी मिल गई है लेकिन सवाल यही है कि आखिर लुटेरे गिरफ्त से दूर क्यों हैं।

200 से अधिक पुलिसकर्मी जांच में जुटेबुलियन कारोबारी से 1 करोड़ 5 लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट की इस घटना को पुलिस ने एक चुनौती के तौर पर लिया है। आगरा जोन के आईजी नवीन अरोरा ने बताया कि इस घटना के खुलासे के लिए 200 से अधिक पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी अलग अलग शिफ्ट में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मथुरा पुलिस के अलावा जोन के अन्य जनपदों की पुलिस भी इसमें सहयोग कर रही है। वहीं मथुरा के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर का कहना है कि इस घटना से जुड़े हुए महत्वपूर्ण सुराग हमारे हाथ लग चुके हैं और हम बहुत जल्द इस घटना का खुलासा करेंगे। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर का यह भी कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ लूटी गई धनराशि की बरामद करना भी हमारे लिए प्राथमिकता है।
लेखक के बारे में
Pradeep Yadav

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग