ऐपशहर

नोटबंदी से कम हुआ चढ़ावा, मथुरा-वृंदावन के मंदिर कार्ड से लेंगे दान

नोटबंदी के बाद मंदिर में नकदी चढ़ावे में कमी को देखते हुए देश के मशहूर तीर्थ स्थल मथुरा और वृंदावन के मंदिरों ने भी अब प्लास्टिक मनी को अपनाने का फैसला ले लिया है। ये मंदिर अपने ऑफिसों और डोनेशन काउंटर्स पर कार्ड से पेमेंट करने की मशीनें लगाने जा रहे हैं।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 2 Dec 2016, 8:40 pm
अनुजा जायसवाल, आगरा
नवभारतटाइम्स.कॉम mathura vrindavan temples to install card swipe machines for donations
नोटबंदी से कम हुआ चढ़ावा, मथुरा-वृंदावन के मंदिर कार्ड से लेंगे दान

नोटबंदी के बाद मंदिर में नकदी चढ़ावे में कमी को देखते हुए देश के मशहूर तीर्थ स्थल मथुरा और वृंदावन के मंदिरों ने भी अब प्लास्टिक मनी को अपनाने का फैसला ले लिया है। ये मंदिर अपने ऑफिसों और डोनेशन काउंटर्स पर कार्ड से पेमेंट करने की मशीनें लगाने जा रहे हैं।

इस बात की पुष्टि करते हुए मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने बैंकों को पहले ही कार्ड स्वाइप करने की मशीनें देने की अर्जी दे दी है। उन्होंने बताया कि नोटबंदी के बाद मंदिर में आने वाले दान में औसत रूप से 1.5 लाख रुपये की कमी आई है।

मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर ने भी इन मशीनों के लिए अर्जी दे दी है। मंदिर ट्रस्ट के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि इनका सबसे प्राथमिक इस्तेमाल उनके गेस्ट हाउस में होगा, जहां पर लोग 70 रुपये से लेकर 400 रुपये तक किराये का भुगतान करते हैं। अन्य मंदिरों ने भी जल्दी ही मशीनें लगाने की बात कही। सभी मंदिरों ने यह बात स्वीकारी कि नोटबंदी के बाद से लगातार मंदिरों के चढ़ावे में भारी कमी आई है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग