ऐपशहर

2 लाख रिश्वत लेते बिजली विभाग का इंजीनियर गिरफ्तार, लाइन शिफ्टिंग का रूट मैप के पेपर हैंडओवर करने के लिए 12 लाख मांगे थे

बिजली विभाग का सुपरिटेंडेंट इंजीनियर दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है। लाइन शिफ्टिंग के रूट मैप हैंडओवर के बदले 12 लाख की रिश्वत मांगी थी।

guest Anmol-Sharma | Lipi 28 Oct 2021, 8:42 pm
अनमोल शर्मा, मेरठ
नवभारतटाइम्स.कॉम 76297074

विजिलेंस टीम ने बिजली विभाग में तैनात अधीक्षण अभियंता ग्रामीण प्रथम को उसके कार्यलय से दो लाख रुपये की रिश्वत लेते दबोचा। जिसके बाद विजिलेंस की टीम आरोपी अधीक्षण अभियंता को पकड़कर सिविल लाइन थाने ले आई। पीड़ित कंपनी के डायरेक्टर की तहरीर पर पकडे़ गए आरोपी अधीक्षण अभियंता देवेंद्र पचौरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, रिश्वत लेते गिरफ्तार अधीक्षण अभियंता की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग में हड़कंप मच गया।

चंडीगढ़ की अरविंद इलेक्ट्रानिक कंपनी के डायरेक्टर कुलबीर साहनी ने बताया कि उनके पास मुरादनगर से लेकर मोदीपुरम तक एनसीआरटीसी के प्रोजेक्ट रैपिड रेल को लेकर बिजली की लाइन का शिफ्टिंग का ठेका है। जिसके चलते अधीक्षण अभियंता ग्रामीण प्रथम ने कुलबीर साहनी से लाइन शिफ्टिंग का रूट मैप के पेपर हैंडओवर लेने के एवज में उनसे 12 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसकी उन्होंने विजिलेंस डिपार्टमेंट को शिकायत की। जिसके बाद विजिलेंस टीम ने पूरी प्लानिंग कर कुलबीर साहनी को बुला लिया और रिश्वत के लिए लाए गए दो लाख रुपये पर केमिकल लगाकर कुलबीर साहनी को भेज दिया। जैसे ही कुलबीर साहनी ने अधीक्षण अभियंता के कार्यलय में उन्हें रिश्वत के रुपये दिए, तभी विजिलेंस टीम ने उन्हें दबोच लिया।

29 साल से हाथी पर सवार रहे पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान को मायावती ने किया निष्कासित, बोले- अब संभल से बीएसपी खत्म
दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए चंडीगढ़ की कंपनी अरविंदा इलेक्ट्रॉनिक को लाइन शिफ्टिंग का ठेका मिला था। 19 करोड़ के प्रोजेक्ट के बदले 12 लाख की रिश्वत मांगी गई थी। विजिलेंस के सूत्रों ने बताया कि कंपनी के डायरेक्टर ने शिकायत की थी। जिसके बाद कार्रवाई की गई। आरोपी अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा। बाकी जांच जारी है।
लेखक के बारे में
विवेक मिश्रा
जन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग