ऐपशहर

Meerut: I Love You टीचर... मेरठ के स्कूल में भरी क्लास में स्टूडेंट्स कर रहे मैडम से छेड़खानी, Video वायरल

Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक कॉलेज में स्टूडेंट्स महिला टीचर को आई लव यू कहते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। स्टूडेंट्स में जब महिला टीचर को आई लव कह रहे हैं तो अन्य बच्चे उस पर जोर से हंस रहे हैं। पुलिस ने टीचर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

guest Ram-Babu-Gupta | Lipi 30 Nov 2022, 1:20 pm

हाइलाइट्स

  • स्कूल कैम्पस और क्लास में भी छात्रों की ये हरकत लगातार जारी
  • टीचर ने स्कूल मैनेजमेंट और पुलिस अधिकारियों से की शिकायत
  • वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू हो गई
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नवभारतटाइम्स.कॉम I-Love-You
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ के डॉ. राम मनोहर स्मारक इंटर कॉलेज में छात्रों का टीचर को आई लव यू बोलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में महिला टीचर ने परेशान होकर स्कूल मैनेजमेंट और पुलिस में शिकायत की है। फिलहाल छात्रों के खिलाफ वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू हो गई है।

महिला टीचर ने पहले किया इग्नोर

पहले एक समय था, जब टीचर से छात्र डरते थे, लेकिन बदलते वक्त में अब टीचर छात्रों से डरने लगे। हद तो तब हो गई, जब स्कूली छात्र क्लास और स्कूल कैम्पस में महिला टीचर को अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर उन्हें आई लव यू कहते नजर आ रहे हैं। पहले टीचर ने इस सबको इग्नोर किया बच्चे हैं, सुधार जाएंगे, लेकिन उनकी बढ़ती हरकतों से महिला टीचर को डर लगने लगा और उन्होंने इन छात्रों की शिकायत मैनेजमेंट सहित पुलिस में कर दी।

बेखौफ हैं स्कूली छात्र

मामला मेरठ के थाना किठौर के डॉ. राम मनोहर स्मारक इंटर कॉलेज का है। यहां स्टूडेंटस ने शिक्षक और छात्र के रिश्ते को तार-तार कर दिया। वायरल वीडियो में छात्रों का एक ग्रुप कॉलेज में पढ़ाने वाली टीचर से प्यार का इज़हार कर रहा है। दरअसल, कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने टीचर को आई लव यू बोलते हुए वीडियो बना लिया और फिर उसको वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में बिना किसी डर के ये छात्र अपनी टीचर के लिए कितने अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। भरी क्लास के अंदर ये छात्र टीचर को आई लव यू बोल रहे हैं और पूरी क्लास हंस रही है।

पुलिस ने किया आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज

महिला टीचर की शिकायत पर एसएसपी ने किठौर थाना पुलिस को इन सभी नामजद आरोपी छात्रों के खिलाफ आईटी ऐक्ट और छेड़छाड़ में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- रामबाबू मित्तल
लेखक के बारे में
विवेक मिश्रा
जन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग