ऐपशहर

मिर्जापुर: डीएम की पहल, कोरोना से बचाने को बुजुर्गों को फ्री में पिलाया जा रहा स्पेशल काढ़ा

कोरोना के संक्रमण से बुजुर्गों को बचाने के लिए स्पेशल काढ़ा पिलाया जा रहा है , 60 वर्ष के ऊपर के लोगो में इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए जिलाधिकारी की पहल पर चलाया जा रहा है यह अभियान।

Lipi 24 Jul 2020, 1:25 pm
मनीष सिंह, सोनभद्र
नवभारतटाइम्स.कॉम 1

एक ओर जहां कोरोना का कहर देश और प्रदेश में बढ़ रहा है, तो वहीं जनपद स्तर पर प्रशासन द्वारा कोरोना से लोगों को बचाने के लिए तरह तरह के नुस्खे भी आजमाए जा रहे हैं। चाहे वह पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को जागरूक करना हो या लोगों मे इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए स्पेशल काढ़ा पिलाना। इस अनोखे नुस्खे को सरकारी खर्चे पर यूपी के सोनभद्र जिले के जिलाधिकारी की पहल पर आयुष विभाग की ओर से कैम्प लगाकर बुजुर्गों में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए स्पेशल काढ़ा पिलाने के अभियान की शुरुआत की गई है।

गंभीर रूप से बीमारों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए काढ़ा पिलाने की शुरुआत लोढ़ी प्राथमिक विद्यालय पर डीएम और एसपी ने की। अपर जिलाधिकारी सोनभद्र योगेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण ज्यादातर बुजुर्ग नागरिकों में संभावित है। लिहाजा 60 वर्ष के ऊपर वालों लोगो को चिह्नित कर उनको स्पेशल काढ़ा पिलाए जाने की शुरुआत की गई है। जिले के बीमारियों से ग्रस्त चिह्नित 30 हजार बुजुर्ग नागरिकों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए सर्विलांस टीम, ग्राम प्रधान व सचिव के माध्यम से आयुष काढ़ा सरकारी खर्चें पर पिलाने का निर्णय लिया गया है। इसकी शुरुआत गुरुवार से कर दी गई है।

अभियान के पहले दिन बुजुर्गों को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी, फेसकवर/मास्क, सेनिटाइजेशन व व्यक्तिगत साफ-सफाई पर जोर देने की अपील भी की गई। डीएम की पहल पर आयुष विभाग के मार्गदर्शन पर तुलसी, सोंठ, दालचीनी, काली मिर्च, लौंग, हल्दी व गिलोय को गुण के साथ पानी में तैयार कराकर काढ़ा पिलाने का काम शुरू किया गया है। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग