ऐपशहर

Wrestlers Protest: पहलवान देश का गौरव, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई, डेप्युटी सीएम केशव मौर्य की दो टूक

शनिवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा की।

Edited byअभिषेक शुक्ला | नवभारतटाइम्स.कॉम 3 Jun 2023, 7:09 pm
मुजफ्फरनगर: दिल्ली में महिला पहलवानों के यौन शोषण की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। इसी बीच मुजफ्फरनगर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पहलवान देश का गौरव हैं, यौन शोषण के मामले की पुलिस जांच कर रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई होगी। मौर्य ने माफिया पर शिकंजा कसने की बात कहते हुए लव जिहाद की घटनाओं पर पुलिस कार्रवाई का आदेश दिया। डिप्टी सीएम ने शुकतीर्थ में गंगा की धारा पहुंचाए जाने के लिए परियोजना तैयार करने के निर्देशों की भी जानकारी दी।
नवभारतटाइम्स.कॉम Keshav Maurya News


यौन शोषण के दोषियों पर होगी कार्रवाई


डिप्टी सीएम ने कहा जी पहलवान देश का गौरव है। महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। जांच में यदि आरोप साबित होते हैं तो दोषी पर कार्रवाई निश्चित है। उन्होंने लव जिहाद के मामलों पर कहां की यदि कोई नाम छिपाकर किसी महिला से शादी या उसका धर्म परिवर्तन कराता है तो इसके लिए कानून बन चुका है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस अपना काम कर रही है।

एसडी मार्केट प्रकरण पर होगी बड़ी कार्रवाई


मुजफ्फरनगर में नगर पालिका की भूमि पर तैयार की गई एसडी मार्केट के प्रकरण में उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी अवैध कब्जा अब नहीं रहेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। जिस फीडर पर अधिक विद्युत लोड पाया गया है यदि वह जर्जर तारों के कारण है तो, तार बदलवाए जाएंगे। अन्यथा विशेष अभियान चलाकर बिजली चोरों पर कार्रवाई होगी। बदमाश को अल्लाह भी नहीं बचा पाएगा। उनके इस कथन पर किए गए सवाल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अल्लाह और भगवान एक ही है। डिप्टी सीएम ने किसानों से आह्वान किया कि वे जिस गोवंश को त्यागना चाहते हैं उसे रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन में गो आश्रय स्थल में छोड़ आए।

धर्म नगरी शुकतीर्थ पहुंचेगी गंगा की धारा


पौराणिक नगरी शुकतीर्थ मैं गंगा की धारा लाए जाने के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2018 से यह परियोजना लटकी हुई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस बारे में आज ही निर्देशित किया गया है कि परियोजना बना कर लाए।

ऑनलाइन चालान से उत्पीड़न नहीं होगा


डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि ऑनलाइन चालान कर लोगों का उत्‍पीडन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा जरूरी है। लेकिन इस मामले में किसी का उत्पीड़न ना हो इसके लिए डीजीपी को निर्देशित कर दिया गया है।
लेखक के बारे में
अभिषेक शुक्ला
अभिषेक नवभारत टाइम्स में डिजिटल कंंटेंट प्रड्यूसर के पद पर कार्यरत हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद फिल्म टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से फिल्म अप्रिशिएशन का कोर्स किया। दैनिक भास्कर से पेशेवर दुनिया में एंट्री की। अभी एनबीटी के साथ पत्रकारिता में सफर जारी है। सिनेमा और राजनीति में खास दिलचस्पी है।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग