ऐपशहर

Muzaffarnagar News: नहर, 55 किमी और 2 लाशें...उधार की कार और 'मर्डर मिस्ट्री' का सच क्या?

गंगा नहर में सफाई के लिए पानी रोका गया तो लोग हैरान हो गए। नहर की गाद में एक कार दबी मिली। कार के अंदर लाश मिली। इस लाश के मिलने के बाद एक और लाश मिली। मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर इलाके का है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 23 Jun 2021, 10:59 am

हाइलाइट्स

  • मुजफ्फरनगर में गंगा नहर की सफाई के लिए रोका गया पानी
  • पानी कम होने के बाद गाद हटाने का शुरू हुआ काम
  • गाद में दबी मिली एक कार, अंदर थी लाश
  • 55 किलोमीटर दूर मिली एक और लाश, पुलिस ने शुरू की जांच
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गंगा नहर में पानी का बहाव सोमवार को रोक दिया गया। पानी गाद निकालने के लिए कुछ देर के लिए रोक दिया गया। कर्मचारी गाद निकालने पहुंचे कि तभी गाद में दबी एक कार नजर आई। कार के अंदर एक शव भी था। पता चला कि वह कई महीनों से लापता एक शख्स का शव था। इस शव के मिलने के बाद यहां से 55 किलोमीटर दूर एक और शव बरामद हुआ।
27 वर्षीय दिलशाद अंसारी के शव की शिनाख्त बेहद क्षत-विक्षत अवस्था में हुई, शव की पहचान जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से हुई। वह मुजफ्फरनगर के बघरा इलाके का रहने वाला था। सूत्रों के अनुसार, टैक्सी चालक अंसारी ने 17 जनवरी को अपने एक दोस्त से कार उधार ली थी और उसी दिन दिल्ली हवाईअड्डे की तरफ जा रहा था। रास्ते से वह लापता हो गया था। बाद में उनके भाई वाजिद अंसारी ने न्यू मंडी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने अब शुरू की जांच
अंसारी के पिता यूनुस ने बेटे की हत्या की आशंका जाहिर की है। उन्होंने उसके दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर जांच शुरू कर दी है। यूनुस ने कहा, 'मेरा बेटा और उसका एक दोस्त साथ काम करते थे। उसके दोस्त ने मेरे बेटे को कुछ यात्रियों को लेने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर भेजा था लेकिन वह कभी नहीं लौटा। मुझे न्याय चाहिए।'

55 किलोमीटर दूर मिला दूसरा शव
कार में सवार शव मिलने के बाद दूसरा शव भी उस जगह से 55 किमी दूर सिखेडा इलाके में मिला। उसकी पहचान 61 वर्षीय हरेंद्र दत्त अत्रे के रूप में हुई, जो फरवरी में उस समय लापता हो गया था जब वह मुजफ्फरनगर के मीरापुर जा रहा था।

पुलिस उपाधीक्षक हिमांशु गौरव के अनुसार, शव की पहचान के बाद परिवार को सूचित कर दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है और उसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

4 फरवरी को लापता हुए थे हरेंद्र
पुलिस सूत्रों ने कहा कि आत्रे 4 फरवरी को घर से निकला था और बाद में जब परिवार ने उसे फोन करने की कोशिश की, तो उसका फोन संपर्क में नहीं था। परिवार के एक सदस्य ने न्यू मंडी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग