ऐपशहर

27 - बिजली बिल के बकायादारों को विभाग ने दी चेतावनी

एक संवाददाता, जेवरविद्युत बिल भुगतान के लिए गांव-गांव कैंप लगाकर एवं अनेकों बार अनुरोध के बावजूद भी बिल जमा न करने वालों उपभोक्ताओं के प्रति ...

Navbharat Times 20 Sep 2018, 8:00 am

एक संवाददाता, जेवर

विद्युत बिल भुगतान के लिए गांव-गांव कैंप लगाकर एवं अनेकों बार अनुरोध के बावजूद भी बिल जमा न करने वालों उपभोक्ताओं के प्रति विभाग के तेवर तेज होते जा रहे है। सख्त रवैया अपनाते हुए चैन की नींद सो रह बकायादारों को बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की भी चेतावनी दी है।

राजस्व प्रभारी सतेन्द्र चौहान एवं टीजीटू राम अवतार सैनी ने बताया कि बुधवार को गांव चकबीरमपुर उर्फ तनाजा एवं सिरौली बांगर गांव में बिल भुगतान के लिए कैंप आयोजित किया गया। इसके साथ ही करीब 22 लाख से अधिक के बकायादारों मुकेश, हरेन्द्र, शिवकुमार, यतवीर, सुनीता देवी, राजेन्द्र, युवराज सिंह, सुरेश, श्रीपाल, सतवीर, किशन, राजसिंह, बाबू सिंह, गिर्राज, प्रेमचंद समेत दर्जनों लोगों के कनेक्शन काटते हुए चेतावनी दी है। अगर समयावधि में बिल भुगतान नहीं कराया गया तो रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।--------------

असद

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग