ऐपशहर

सरकारी शादी घोटाला: प्रधान की गिरफ्तारी पर स्टे

एक संवाददाता,दादरीग्रेटर नोएडा के बंबावड़ गांव के प्रधान जसवंत ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक के लिए हाईकोर्ट से मिला स्टे कोतवाली में दाखिल कर दिया है। ...

Navbharat Times 30 Mar 2018, 8:00 am

एक संवाददाता,दादरी

ग्रेटर नोएडा के बंबावड़ गांव के प्रधान जसवंत ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक के लिए हाईकोर्ट से मिला स्टे कोतवाली में दाखिल कर दिया है। हाईकोर्ट का स्टे 88 दिन के लिए लागू है। ग्राम विकास अधिकारी की ओर से सरकारी शादी कराने में आरोपित पाये जाने पर ग्राम प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिले में 24 फरवरी को समाज कल्याण विभाग से 66 जोड़ों की सरकारी शादी कराई गई थी। इनमें 12 जोड़ों की बादलपुर के बंबावड़ गांव से शादी हुई थी। इनमें 11 जोड़ों व प्रधान जसवंत के खिलाफ समाज कल्याण विभाग ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने 3 जोड़ों के 6 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। ग्राम प्रधान जसवंत अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट के शरण में चले गए थे। कोर्ट ने उन्हें स्टे दे दिया है। बादलपुर कोतवाली के एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया आरोपी जसवंत ने 20 मार्च को हाई कोर्ट से 88 दिन का कंडिशनल स्टे कोतवाली में दाखिल कर दिया है। शेष आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग