ऐपशहर

ग्रेटर नोएडा ड्रीम वैली प्रोजेक्ट के लिफ्ट का इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगा, हादसे में गई थी 10 की जान, रिपोर्ट में खुलासा

ग्रेटर नोएडा के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट लिफ्ट हादसे की जांच रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में हादसे के कारण का जिक्र किया गया है। हादसे की वजह लिफ्ट का इमरजेंसी ब्रेक नहीं लग पाना बताया गया है। इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगने से लिफ्ट सीधे नीचे गिरी थी और 10 मजदूरों की वजह बनी।

Reported byसुधीर कुमार | Edited byराहुल पराशर | नवभारतटाइम्स.कॉम 20 Oct 2023, 10:39 am
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आम्रपाली ड्रीम वैली प्रॉजेक्ट में लिफ्ट हादसे की जांच रिपोर्ट आई है। एडीएम फाइनांस की अध्यक्षता में बनी जिला स्तरीय जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। कमिटी अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी। दरअसल, 15 सितंबर को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निर्माणाधीन आम्रपाली ड्रीम वैली प्रॉजेक्ट में लिफ्ट गिरने से 10 मजदूरों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद निर्माणाधीन बिल्डिंगों में अपनाए जाने वाले सुरक्षा मानकों पर सवाल उठे। जिला प्रशासन की ओर से घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीएम फाइनांस की अध्यक्षता में कमिटी गठित की। कमिटी ने घटनास्थल का दौरा कर तमाम पक्षों के साथ बातचीत के बाद रिपोर्ट तैयार की है। घटना का कारण लिफ्ट का इमरजेंसी ब्रेक नहीं लग पाना बताया है। इस घटना के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पांच अभी भी फरार चल रहे हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम Amrapali Dream Valley Project Lift Accident


निर्माणाधीन आम्रपाली ड्रीमवैली प्रॉजेक्ट साइट पर लिफ्ट गिरने के हादसे में जिला प्रशासन की जांच में कई चौंकाने वाले बात सामने आई हैं। गिरने वाली लिफ्ट के आपातकालीन ब्रेक खराब थे। जब लिफ्ट गिर रही थी तो ब्रेक नहीं लगे और इससे हादसा हो गया। लिफ्ट की सर्विस भी समय पर नहीं कराई गई थी। अब जांच समिति अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी। श्रम विभाग ने प्रॉजेक्ट पर काम करने वाले श्रमिकों को कार्य क्षेत्र से बाहर का बताया है। साथ ही कहा है कि यह मामला केंद्र से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, 15 सितंबर को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निर्माणाधीन आम्रपाली ड्रीम वैली प्रॉजेक्ट में लिफ्ट गिर गई थी। इस हादसे में 10 मजदूरों की मौत हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच आरोपियों की गिरफ्तार किया है। पांच आरोपी अभी फरार हैं। सरकार के आदेश पर इस मामले में एडीएम फाइनैंस की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति भी जांच कर रही है। कलेक्ट्रेट में समिति की मंगलवार को बैठक भी हुई। जांच में पता चला है कि जो लिफ्ट गिरी थी, उसमें कई खामियां मिली हैं।
लेखक के बारे में
सुधीर कुमार

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग