ऐपशहर

जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर के पास 3 दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

एनबीटी न्यूज, नोएडाजन्माष्टमी को लेकर सेक्टर-24 इस्कॉन मंदिर में होने वाले महोत्सव की वजह से आसपास के इलाके में 3 दिन तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। ...

Navbharat Times 12 Aug 2017, 8:00 am

एनबीटी न्यूज, नोएडा

जन्माष्टमी को लेकर सेक्टर-24 इस्कॉन मंदिर में होने वाले महोत्सव की वजह से आसपास के इलाके में 3 दिन तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनिल पांडेय ने बताया कि 13 अगस्त की सुबह से इस्कॉन मंदिर की सर्विस लेन को बंद कर दिया जाएगा। वहीं, 14 अगस्त की सुबह से गिझौड़ से आने वाली मुख्य सड़क 15 अगस्त देर रात तक बंद रहेगी। इसी के साथ एलिवेटेड रोड पर प्रकाश हॉस्पिटल की तरफ उतरने वाली रैंप को भी आम ट्रैफिक के लिए रोक दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को सेक्टर-24, 25, 27, 18 की तरफ जाना है, वह शॉप्रिक्स मॉल से यू-टर्न लेकर सेक्टर-58 की ओर से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। वहीं, नोएडा सिटी सेंटर से गिझोड़ की ओर जाने वाले सेक्टर-31-25 चौराह से होकर सीधे स्पाइस चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

इस दौरान सेक्टर-31-25 से गिझौड़ की ओर जाना वाला मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा। लोग जिला अस्पताल के सामने से जाएंगे। वहीं, सेक्टर-18, 27 की ओर से गिझोड़ जाने वाले वाहन चालक डीएम कैंप ऑफिस होते हुए सीधे सेक्टर-25 स्पाइस मॉल की ओर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि वाहनों के दबाव को देखते हुए ट्रैफिक प्लानिंग में मौके पर बदलाव भी किया जा सकता है।

यहां बढ़ेगा ट्रैफिक का दबाव

रूट बंद होने के चलते सेक्टर-27 डीएम कैंप ऑफिस, सेक्टर-63 शॉप्रिक्स मॉल, सेक्टर-30 जिला अस्पताल, सेक्टर-25 स्पाइस मॉल और स्टेडियम चौरहे के आस-पास, वहीं सेक्टर-57-58-59 की ओर ट्रैफिक का अधिक दबाव रहेगा। इसके चलते जाम की स्थिति बन सकती है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर का कहना है कि 3 दिन तक होने वाले डायवर्जन को देखते हुए अधिकतम प्रभावित होने वाले चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग