ऐपशहर

हादसे की मैजिस्ट्रियल जांच होगी

प्रस, नोएडा : गुरुवार को दो स्कूल बसों के बीच हुई टक्कर में क्रश हुए ऑटो में एचसीएल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रज्ञा सिंह समेत दो लोगों की मौत के मामले में डीएम ने मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। सिटी मैजिस्ट्रेट बच्चू सिंह

नवभारत टाइम्स 7 May 2016, 7:00 am
प्रस, नोएडा : गुरुवार को दो स्कूल बसों के बीच हुई टक्कर में क्रश हुए ऑटो में एचसीएल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रज्ञा सिंह समेत दो लोगों की मौत के मामले में डीएम ने मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। सिटी मैजिस्ट्रेट बच्चू सिंह की अध्यक्षता में बनी कमिटी जांच करेगी। इधर, सेक्टर-39 पुलिस ने घटना के आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, कैलाश अस्पताल में एडमिट दूसरी सॉफ्टवेयर इंजीनियर नविता पूरी तरह होश में है, हालांकि उसके सिर में गंभीर चोट आई हैं। यह हादसा एमिटी चौकी के पास हुआ था। दोनों युवतियां ऑटो में थीं।
नवभारतटाइम्स.कॉम majistriyl crash probe
हादसे की मैजिस्ट्रियल जांच होगी

कैलाश अस्पताल के सीनियर मैनेजर वी. बी. जोशी ने बताया कि नविता को होश आ गया है। उसके सिर और पेट में चोट हैं। हादसे के चलते नविता सदमे में है। एसएचओ सेक्टर-39 जहीर खान ने बताया कि एक्सिडेंट करने के आरोपी बस के ड्राइवर मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी बस में एमिटी स्कूल के स्टूडेंट थे।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग