ऐपशहर

मोदी मैजिक के सामने काम न आई मायावती की भावुक अपील

ग्रेनो में हुई चुनाव रैली में लोगों से जिले की बेटी बता कर वोट देने की अपील की थीमहकार भाटी, ग्रेटर नोएडाबीएसपी सुप्रीमो अपने गृह जनपद ...

Navbharat Times 24 May 2019, 8:00 am

ग्रेनो में हुई चुनाव रैली में लोगों से जिले की बेटी बता कर वोट देने की अपील की थी

महकार भाटी, ग्रेटर नोएडा

बीएसपी सुप्रीमो अपने गृह जनपद गौतमबुद्धनगर की लोकसभा सीट पर इस बार भी जीत नहीं दर्ज करा सकीं। मायावती ने चुनाव के दौरान ग्रेनो में हुई चुनाव रैली में शामिल होने आए लोगों से जिले की बेटी बता कर वोट देने की भावुक अपील की थी, लेकिन मोदी मैजिक के सामने उनकी भावुक अपील भी काम नहीं आई। गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट बनने के बाद बीएसपी ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद दो बार हुए लोकसभा चुनाव में बीएसपी को हार ही मिली है।

दादरी, नोएडा, जेवर, खुर्जा और सिकंद्राबाद विधान सभा सीट को मिलाकर सन 2009 में गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट बनाई थी। सन 2009 में पहली बार हुए लोकसभा चुनाव में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर सुरेंद्र नागर को अपना प्रत्याशी उतारा था। जबकि बीजेपी ने डॉ़ महेश शर्मा को। 2009 में डॉ़ महेश शर्मा को 229709 वोट मिले थे। बीएसपी के प्रत्याशी सुरेंद्र नागर को 245613 वोट मिले थे। सुरेद्र नागर ने 15904 वोटों से डॉ़ महेश शर्मा को हराया था।

सन् 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ़ महेश शर्मा को 594702 वोट मिले जबकि एसपी के नरेंद्र भाटी को 319490 वोट मिले थे। बीएसपी प्रत्याशी सतीश अवाना 1लाख 87 हजार वोट मिले थे। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इस सीट पर 2009 की तरह जीत दर्ज कराने के लिए लोकसभा चुनाव से करीब एक साल पहले की वीरेंद्र डाढ़ा को प्रत्याशी घोषित कर दिया था। लेकिन लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही मायावती ने वीरेंद्र का टिकट काट कर संजय भाटी को प्रत्याशी बना दिया। संजय भाटी पर बाइक बोट में लोगों से ठगने का आरोपों के चलते टिकट काट कर सतबीर नागर को प्रत्याशी बनाया था।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग