ऐपशहर

स्क्रैप माफिया रवि काना के गोवा में रिजॉर्ट और बेनामी प्रॉपर्टी के सुराग मिले, पुलिस ने बढ़ाई दबिश

Noida Scrap Mafia Ravi Kana News: स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। पिछले दिनों उसकी फैक्ट्री पर छापेमारी के बाद पुलिस को कई अहम दस्तावेज मिले। इसमें रवि नागर उर्फ रवि काना के गोवा में बेनामी प्रॉपर्टी होने की जानकारी मिली है। वहां उसका रिसॉर्ट भी होने का दावा किया गया है।

Edited byसुधीर कुमार | नवभारत टाइम्स 19 Jan 2024, 1:19 pm
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना तक पहुंचने में पुलिस कामयाब नहीं हो पा रही है। ऐसे में पार्टी ने उसकी संपत्तियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। स्क्रैप माफिया रवि नागर का सुराग नहीं मिल पाने के कारण पुलिस की चुनौती बढ़ी हुई है। ऐसे में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को स्क्रैप माफिया रवि की गोवा में बेनामी संपत्ति रिजॉर्ट और कई क्लब हाउस होने की जानकारी मिली है। इस प्रॉपर्टी में कई चर्चित चेहरे की पार्टनर होने की भी चर्चा है। उन सभी को पुलिस ने निशाने पर लेने की तैयारी कर रही है। उनके जरिए रवि काना तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Ravi Nagar Alias Ravi Kana News


ग्रेटर नोएडा पुलिस इस मामले में अब एक्शन की तैयारी में है। इससे अलग पुलिस तमाम उन कंपनियों में संपर्क कर रही है जहां से रवि स्क्रैप उठता था। वहां ऐसे लोगों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है जिन्हें उसने प्रताड़ित किए हैं। पुलिस जल्दी ही रवि काना पर इनाम घोषित कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को इस गैंग के बदमाशों के कई बैंकों में लॉकर होने की जानकारी लगी है। ऐसे में पुलिस अब तमाम बैंकों में जाकर जांच पड़ताल कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि ब्लैक मनी और गोल्ड लॉकर में छुपाया हुआ है। साथी ही, कहीं महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लॉकर में होने की उम्मीद है।

कंपनियों में अभी भी सक्रिय है गैंग के सदस्य


पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बावजूद रवि गैंग के लोग अभी भी इंडस्ट्री एरिया में सक्रिय है। वह अभी भी कई कंपनियों से स्क्रैप उठा रहे हैं। दूसरी ओर व्यापारी भी जिन कंपनियों से रवि स्क्रैप उठता था, उनमें अभी संपर्क करने से डर रहे हैं। पुलिस ऐसे तमाम लोगों को टारगेट में लिए हुए है, ताकि ऐसे लोगों के जरिए माफिया तक पहुंचने में कामयाबी मिल सके।
लेखक के बारे में
सुधीर कुमार

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग