ऐपशहर

पार्किग में खड़ी कार पर प्लास्टर गिरा, शीशा टूटा

एक संवाददाता, नोएडामंगलवार रात को आंधी की वजह से सेक्टर-77 प्रतीक विस्टेरिया सोसायटी के आई टावर की 12वीं मंजिल से दीवार का प्लास्टर उखड़कर नीचे ...

Navbharat Times 18 Apr 2019, 8:00 am

एक संवाददाता, नोएडा

मंगलवार रात को आंधी की वजह से सेक्टर-77 प्रतीक विस्टेरिया सोसायटी के आई टावर की 12वीं मंजिल से दीवार का प्लास्टर उखड़कर नीचे खड़ी कार पर गिर गया। इससे कार का शीशा टूट गया। कार मालिक का कहना है कि मेंटिनेंस समय पर नहीं होने से इस तरह की घटना हो रही है।

यहां रहने वाले दिलीप कुंडालिया ने बताया है कि उनकी कार दो दिन से ओपन पार्किग में खड़ी थी। मंगलवार रात में आंधी आने से आई टावर के 12वीं मंजिल के दीवार का प्लास्टर उनकी कार पर गिरा। सुबह जब वह कार की सफाई करने पहुंचे शीशा टूटा मिला। एओए सचिव निशा राय ने बताया कि 15 दिन पहले ही सोसायटी के मेंटिनेंस का काम एओए को दिया गया है। जब तक बिल्डिंग निर्माण का काम पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, एओए की कोई जवाबदेही नहीं बनती है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग