ऐपशहर

सूइसाइड: साथ जीने-मरने की कसम खाते थे तीनों

शरीर के हो गए थे तीन से चार टुकड़े, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासाप्रमुख संवाददाता, ग्रेनो वेस्ट रेलवे ट्रैक पर एक साथ आत्महत्या करने वाले 3 दोस्तों के शरीर के तीन से चार टुकड़े हो गए थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, तीनों के सिर भी धड़ से अलग हो गए थे।

नवभारत टाइम्स 8 Sep 2017, 9:28 am
शरीर के हो गए थे तीन से चार टुकड़े, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
नवभारतटाइम्स.कॉम track


प्रमुख संवाददाता, ग्रेटर नोएडा
रेलवे ट्रैक पर एक साथ आत्महत्या करने वाले 3 दोस्तों के शरीर के तीन से चार टुकड़े हो गए थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, तीनों के सिर भी धड़ से अलग हो गए थे। उनके शरीर में ट्रेन से घिसटने के भी निशान मिले हैं। बता दें कि मंगलवार रात पतवाड़ी गांव के संजय, कपिल और रोहित की बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली थी। परिजनों, पुलिस व ग्रामीणों का कहना है कि तीनों ने आत्महत्या की थी। मरने वालों में संजय और रोहित चचेरे भाई हैं।

युवकों के एक अन्य दोस्त ने बताया कि संजय, कपिल और रोहित अक्सर साथ जीने-मरने की कसम खाते थे, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि वे ऐसा कदम उठा लेंगे। तीनों दोस्त मंगलवार रात आठ बजे के बाद घर से निकले थे। तीन दोस्तों की मौत के बाद बुधवार को गांव में मातम छाया रहा। हर कोई यही चर्चा करता रहा कि 18 से 19 साल की उम्र में तीनों युवकों ने ऐसा कदम क्यों उठा लिया? संजय के चाचा महेश यादव का कहना है कि संजय काम पर ध्यान नहीं दे रहा था। साथ ही, वह शराब पीने लगा था। इसको लेकर उसे डांटा गया था लेकिन यह नहीं सोचा था कि वह आत्मघाती कदम उठा लेगा। गलत रास्ते पर जाने से हर कोई बच्चों को डांटता ही है। यह कोई नहीं जानता है कि उन्होंने किन हालातों में कदम उठाया। पुलिस की कॉल आने पर ही परिवार को इस दुखद घटना के बारे में पता चला था।

रेलवे से नहीं मिली सूचना
नियम के अनुसार ट्रेन की चपेट में आने पर ड्राइवर को इसकी सूचना निकटतम रेलवे स्टेशन पर देता है, लेकिन मामले में अभी पुलिस को इसकी जानकारी रेलवे की ओर से नहीं मिली है। सीओ ग्रेनो-3 अनित कुमार का कहना है कि दादरी, मारीपत व गाजियाबाद तक पता लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी ट्रेन चालक ने घटना की सूचना नहीं दी है।

एसपी देहात सुनीता ने कहा, 'मामला आत्महत्या का है। तीनों की दोस्ती काफी मजबूत थी। बताया जाता है कि तीनों ने साथ जीने और मरने का वादा किया था। परिजन ने मामले में किसी तरह का कोई शक नहीं जाहिर किया है और न ही वह कार्रवाई चाहते हैं।'

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग