ऐपशहर

25 दिन बाद दर्ज किया मुकदमा

एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा क्राइम को कंट्रोल करने के चक्कर में कासना पुलिस मुकदमे दर्ज नहीं कर रही है। यह आरोप ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रॉन-1 ए में ...

Navbharat Times 26 Jul 2018, 8:00 am

एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा

क्राइम को कंट्रोल करने के चक्कर में कासना पुलिस मुकदमे दर्ज नहीं कर रही है। यह आरोप ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रॉन-1 ए में रहने वाले सेवानिवृत्त जिला सूचना अधिकारी आनंद चौधरी ने लगाया है। उनके अकाउंट से एक जुलाई को बदमाशों ने 80 हजार रुपये निकाल लिए थे। उसके बाद से वह मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिस ने साइबर सेल का मामला होने से लेकर जांच करने के नाम पर पीड़ित को 25 दिनों तक टरकाती रही। बुधवार को सोशल मीडिया पर पीड़ित की एफआइआर दर्ज न होने का मैसेज वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कराया।

मामले की जांच के बाद एफआइआर दर्ज कर ली गई है। मामला दर्ज करने में देरी के कारणों की जांच की जाएगी।

-आशीष श्रीवास्तव, एसपी देहात

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग