Please enable javascript.शुरू हुआ अंडरपास, पर ट्रैफिक अब भी नहीं फास्ट - Underpass began, but still not fast traffic - Navbharat Times

शुरू हुआ अंडरपास, पर ट्रैफिक अब भी नहीं फास्ट

नवभारतटाइम्स.कॉम 19 Apr 2012, 9:00 am

पुलिस वाले देख रहे थे तमाशा बॉटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास अंडरपास से निकलकर सेक्टर-18 की ओर जाने वाले लोग काफी परेशान दिखे। दरअसल यहां वाहनों...

underpass began but still not fast traffic
शुरू हुआ अंडरपास, पर ट्रैफिक अब भी नहीं फास्ट
पुलिस वाले देख रहे थे तमाशा बॉटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास अंडरपास से निकलकर सेक्टर-18 की ओर जाने वाले लोग काफी परेशान दिखे। दरअसल यहां वाहनों की लंबी कतारें दिखीं। जब हमने आगे बढ़कर स्थिति का जायजा लिया, तो हमें मेट्रो स्टेशन के बाहर बीच रोड पर ही डीटीसी बसें खड़ी दिखीं। इसके अलावा ठेली व रिक्शे वालों ने भी कब्जा जमा रखा था। अतिक्रमण की वजह से छलेरा गांव से अंडरपास में एंट्री कर बॉटैनिकल गार्डन के पास निकलते-निकलते इन वाहनों की स्पीड कम होती दिखी और अंडरपास के बाहर जाम का नजारा दिखा। वहीं बॉटैनिकल गार्डन के सामने सेक्टर-29 की तरफ का कट, जिसे मंगलवार को अस्थायी रूप से बैरिकेड लगाकर बंद किया गया था। बुधवार को लोगों ने इसे खुद खोल दिया। लोग बेरोक टोक होकर सेक्टर-29 कट से बॉटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन की ओर जा रहे थे। इससे जहां एक्सिडेंट का खतरा मंडराता दिखा, वहीं अंडरपास से निकल रहे वाहनों की स्पीड पर भी ब्रेक लगा। यहां 2 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन चुपचाप सारा तमाशा देख रहे थे। रोड पर खड़े वाहनों से परेशानी वही डीएससी रोड स्थित छलेरा गांव के पास सर्विस रोड पर ट्रांसपोर्ट एजेंसी मालिकों ने अपने वाहन खडे़ कर स्पेस कम कर रखा था। इसके चलते रोड पर दूसरे वाहनों के निकलने के लिए काफी कम स्पेस बचा था। इस वजह से यहां भी पीक ऑवर में वाहनों की लंबी कतारें लगी मिली। इन सबके अलावा अंडरपास शुरू होने के बाद छलेरा साइड से रोड क्रॉस करने वालों के साथ दुर्घटना का डर भी अब बन गया है। लोग यहां फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं। लोगों की परेशानी, खुद उन्हीं की जुबानी मुझे कल पता लगा कि सेक्टर-37 अंडरपास शुरू हो गया। इसलिए आज समय से थोड़ा लेट चला था, सोचा था अंडरपास चालू होने के कारण अब जाम नहीं मिलेगा और जल्दी पहुंच जाऊंगा। पर अंडरपास पहुंचकर जाम से जूझना पड़ा। अंडरपास से निकलते ही अतिक्रमण के चलते जाम की स्थिति बनी हुई है। इस समस्या को दूर करना चाहिए। -विकास कुमार, बरौला मैं सेक्टर-29 में जॉब करता हूं। मैं रोजाना बॉटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर उतरकर सेक्टर-29 के कट से अपने ऑफिस चला जाता हूं, लेकिन अंडरपास चालू होने के कारण अब रोड क्रॉस करना खतरे से खाली नहीं लग रहा। वाहनों के बीच रोड क्रॉस करने के अलावा कोई और ऑप्शन भी नहीं दिखाई दे रहा है। -आकाश, सेक्टर-15 मैं सेक्टर-18 से आ रहा हूं। अंडरपास आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, इससे काफी खुश हूं, लेकिन इससे हमें दिक्कत भी होगी लिहाजा इसे लेकर कुछ चिंताएं हैं। अंडरपास चालू होने के बाद यहां से निकलने वाहनों की स्पीड बहुत ज्यादा होगी। ऐसे में पैदल चलने वाले लोग रोड क्रॉस कर छलेरा की तरफ कैसे आऐंगे। -सुनील कुमार, छलेरा मैं दिल्ली जा रहा हूं। कई दिनों बाद इस स्टैंड पर आया हूं। यहां आज कुछ और ही तस्वीर दिखाई दे रही है। पहले इस चौराहे पर हर समय वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती थी, लेकिन अब तो यह एकदम खाली सा लग रहा है, लेकिन सड़क के किनारे मौजूद अतिक्रमण अब भी जस का तस है। इसे भी हटाया जाना चाहिए। -रोबिन सिंह, सेक्टर-44 मैं रोजाना छलेरा से सेक्टर-62 जाता हूं। पिछले 2 साल से यहां बंद पडे़ रास्तों और चारों तरफ चल रहे कंस्ट्रक्शन से तंग आ चुका था। मंगलवार को अंडरपास खुलने की खबर से राहत मिली है। अब इस चौराहे पर पहले की तरह वाहनों की मारामारी नहीं रहेगी। अब यहां सड़क पर कब्जा जमाने वाले ऑटो और अन्य गाडि़यों को हटवाना चाहिए। -रोनी कुमार, छलेरा
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर