ऐपशहर

यूपी: बाइक चुराने वाले 5 लुटेरे गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के झांसी के चिरगांव थाना इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया...

आईएएनएस 26 May 2016, 8:44 pm
झांसी उत्तर प्रदेश के झांसी के चिरगांव थाना इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी किए गए एक दर्जन वाहन बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि अपने शौक पूरा करने के लिए आरोपी वाहन चुराते थे और भोले-भाले लोगों व पढ़ने वाले छात्रों को 5000 से 1000 हजार रुपयों में बेच दिया करते थे।
नवभारतटाइम्स.कॉम 5 arrested robbers who steal bikes
यूपी: बाइक चुराने वाले 5 लुटेरे गिरफ्तार


एसपी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्रांव निवी से देवरा मार्ग से बाइक चोर गुजर रहे है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बताए गए स्थान पर चेकिंग करनी शुरू कर दी। इसी दौरान उन्हें पांच बाइक सवार नजर आए। पुलिस टीम को देख पांचों बाइक सवार वहां से भागने की कोशिश करने लगे।

टीम ने किसी प्रकार उन्हें पकड़ लिया और जब बाइकों के कागज मांगे तो वह नहीं दिखा सके, जिसके बाद उन्हें पकड़कर थाने लाया गया, जहां उन्होंने सख्ती से की गई पूछताछ में मोटरसाइकल चोरी करने की बात कबूल की।

एसपी ने बताया कि पकड़े गए बाइक चोरों की पहचान उदय चौबे, राघवेंद्र सविता, नरेश कुमार कोरी और दिग्विजय पहिराहर व अंकित साह के रूप में की गई। एसपी के अनुसार पकड़े गए चोरों ने पूछताछ में बताया कि वे चोरी की गई मोटरसाइकलों को वह कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों को अपनी बातों में फंसा बेचते थे।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग