ऐपशहर

बलिया कांड: काली सफारी...पीले गमछे में धीरेंद्र सिंह ने ढका चेहरा, 14 दिन की न्यायिक हिरासत

बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को रविवार को यूपीएसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। एसटीएफ और बलिया पुलिस रात में ही उसे लेकर बलिया पहुंची। धीरेंद्र ने अपना चेहरा पीले गमछे से ढक रखा था।

Lipi 19 Oct 2020, 11:03 am
बलिया
नवभारतटाइम्स.कॉम DHIRENDRA SINGH
धीरेंद्र सिंह (पीले गमछे में)

बलिया में अचानक से एक काली सफारी रुकती है और हलचल बढ़ जाती है। पुलिस के जवान हरकत में आते हैं। पीले गमछे में चेहरा ढके एक शख्स उतरता है। गमछे में चेहरा ढके शख्स धीरेंद्र प्रताप सिंह है। वही धीरेंद्र जिस पर रेवती थाना इलाके के दुर्जनपुर गांव में अफसरों के सामने सरेआम हत्या का आरोप है। सीओ, एसडीएम, बीडीओ की मौजूदगी में ताबड़तोड़ सीने में गोलियां उतारने का आरोप है। लखनऊ से नाटकीय अंदाज में गिरफ्तारी के बाद धीरेंद्र को बलिया लाया गया है।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
इस बीच बलिया की चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट कोर्ट में धीरेंद्र की पेशी हुई। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इन 14 दिनों में पुलिस कभी भी उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकती है। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस सुबह तकरीबन 10 बजे उसे जिला न्यायालय लेकर आई। यहां उसे CJM के सामने पेश किया गया।

इससे पहले दुर्जनपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेन्द्र को एसटीएफ और बलिया पुलिस रविवार की रात बलिया लेकर पहुंची। रविवार रात करीब 9.30 बजे एसटीएफ की काले रंग की सफारी में धीरेंद्र को बलिया लाया गया। धीरेंद्र की रात कोलवाली के लॉकअप में गुजरी। इसके बाद सोमवार सुबह 8 बजे धीरेंद्र को मेडकिल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया। डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने पहले ही संकेत दिए थे कि कोर्ट में पेशी से पहले धीरेंद्र का मेडिकल परीक्षण करवाया जाएगा। बलिया गोलीकांड: 'मास्टरमाइंड' धीरेंद्र सिंह की कोर्ट में पेशी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलिया गोलीकांड के मुख्‍य आरोपी धीरेंद्र को STF ने लखनऊ से दबोचासुबह हुआ धीरेंद्र का मेडिकलसुबह 8 बजकर 5 मिनट पर पुलिस उसको लेकर सदर अस्पताल पहुंच गई। इसके बाद 10 मिनट के अंदर मेडिकल टेस्ट हुआ। मेडिकल परीक्षण के बाद 8:30 बजे धीरेंद्र को फिर से कोतवाली के लॉकअप में डाल दिया गया। कोविड संक्रमण को देखते हुए बलिया पुलिस ने धरेंद्र की जांच भी करवाई, जिसमें उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने की बात कही जा रही है। बलिया कांड के आरोपी धीरेंद्र ने सप्लाई इंस्‍पेक्‍टर को दी थी धमकी! ऑडियो वायरल
किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए जिला प्रशासन चौकन्ना दिखा। कोतवाली परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। धीरेंद्र की कोर्ट में पेशी के वक्त किसी भी संभावित घटना को टालने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। कोतवाली से कोर्ट के रास्ते में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात दिखा।इलाके में 11 इंस्पेक्टर और 60 दीवान तैनात किए गए थे। बता दें कि रविवार को बलिया कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क से गिरफ्तार किया गया था।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग