ऐपशहर

Banda News: बीजेपी नेता श्‍वेता सिंह मौत मामले में फरार पति अरेस्‍ट, बेटियों ने मोदी-योगी से मांगी थी मदद

श्‍वेता के भाई ओंकार सिंह ने पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मायकेवालों ने तहरीर में दावा किया है कि ससुराल के लोग खासकर श्‍वेता का पति उस पर बेटा पैदा करने का दबाव बना रहा था। इसके लिए उसे तरह-तरह प्रताड़ित किया जा रहा था। संभवत इन्हीं कारणों से श्वेता सिंह गौर ने आत्‍महत्‍या कर ली।

guest Anil-Singh | Lipi 29 Apr 2022, 1:46 pm
अनिल सिंह, बांदा: यूपी के बांदा में बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की मौत मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पति दीप‍क सिंह को अरेस्‍ट कर लिया है। श्‍वेता की बेटियों ने पिता पर मां की हत्‍या करने का आरोप लगाया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मदद की अपील की थी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दीपक को अरेस्‍ट कर लिया है। दीपक सिंह भी जिले के बीजेपी नेता है और श्‍वेता की मौत के बाद फरार चल रहे थे।
नवभारतटाइम्स.कॉम shweta
बीजेपी नेता श्‍वेता सिंह गौर


इस मामले में श्‍वेता के भाई ओंकार सिंह ने पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मायकेवालों ने तहरीर में दावा किया है कि ससुराल के लोग खासकर श्‍वेता का पति उस पर बेटा पैदा करने का दबाव बना रहा था। इसके लिए उसे तरह-तरह प्रताड़ित किया जा रहा था। संभवत इन्हीं कारणों से श्वेता सिंह गौर ने आत्‍महत्‍या कर ली।

आरोपी पति दीपक सिंह


तहरीर में आरोप लगाया गया है कि मेरी बहन के तीन बेटियां थी। ससुराल के लोग बेटा न होने पर उसे तरह-तरह का ताना देते थे। बहन ने इस बात की जानकारी मुझे दी थी। इस पर घटना के एक दिन पहले ही मैंने छोटे भाई, मां और मौसी के साथ ससुराल पहुंच कर इस पर आपत्ति जताई थी। लेकिन दीपक सिंह गौर ने अपने पिता रिटायर्ड डीआईजी की धौंस दिखाते हुए कहा था कि मैं श्वेता को मारकर दूसरी शादी कर लूंगा और तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। पुलिस भी मेरा कुछ नहीं करेगी।

बेटियां बोलीं- बाबा-दादी भी अक्सर देते थे ताने
इस बात की पुष्टि मृतका की बेटियों ने भी की है। उनका कहना है कि पापा और दादी बेटा पैदा करने के लिए मां को प्रताड़ित करते थे और मारते पीटते थे। दोनों बच्चियों के मुताबिक, श्वेता को बाबा, दादी भी प्रताड़ित करते थे। बेटा न होने को लेकर अक्सर ताने देते थे। सोसाइटी में मां को बेइज्जत किया जाता था। बाबा कहते थे कि लड़कियों को प्राइमरी स्कूल में पढ़ाओ। लड़का चाहिए था। तलाक दे दो। दूसरी शादी कर लो। गालियां देते थे।

दो भाइयों की पांच बेटियां

इस बारे में जानकारी हासिल करने पर पता चला कि आरोपी पति दीपक सिंह गौर के बड़े भाई धनंजय सिंह की दो बेटियां हैं और स्वयं दीपक सिंह की तीन बेटियां हैं। परिवार में कोई बेटा न होने से परिवार के लोग तरह-तरह के तौर तरीके अपना रहे थे और बेटा पैदा हो, इसके लिए श्वेता सिंह गौर को विवश किया जा रहा था।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग