ऐपशहर

बीआरडी मेडिकल कॉलेज: 7 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में दाखिल हुई चार्जशीट

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन की कमी से बच्चों की मौत के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में पूर्व प्राचार्य राजीव मिश्रा और डॉ. कफील खान के खिलाफ पुलिस अगले महीने चार्जशीट दाखिल करेगी...

नवभारत टाइम्स 27 Oct 2017, 8:06 pm
अनुज मिश्रा, गोरखपुर
नवभारतटाइम्स.कॉम BRD-Hospital

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन की कमी से बच्चों की मौत के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में पूर्व प्राचार्य राजीव मिश्रा और डॉ. कफील खान के खिलाफ पुलिस अगले महीने चार्जशीट दाखिल करेगी।

पुलिस ने बीआरडी कांड के आरोपियों में शामिल पूर्व प्राचार्य डॉ. राजीव मिश्रा की पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला सहित 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

इनके नाम हैं शामिल
दाखिल की गई चार्जशीट में डॉ. सतीश कुमार, लिपिक संजय कुमार त्रिपाठी और सहायक लेखाकार सुधीर कुमार पांडेय, चीफ फार्मासिस्ट गजानन जायसवाल, उदय प्रताप शर्मा, ऑक्सिजन सप्लाई करने वाले कम्पनी के मालिक मनीष भंडारी का नाम शामिल है।

यह था मामला
बता दें कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बीते अगस्त माह की 10 और 11 तारीख को ऑक्सिजन की कमी का मामला सामने आया था। ऑक्सिजन की कमी की वजह से हुई मौत के मामले में महानिदेशक चिकित्सा-शिक्षा डॉ. केके गुप्ता की तहरीर पर हजरतगंज थाने में 23 अगस्त को तत्कालीन प्राचार्य डॉ. राजीव मिश्र समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग