ऐपशहर

टीचर की डांट से नाराज क्लास 9 की छात्रा छत से कूदी, मौत

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में टीचर की डांट से कक्षा 9वीं की छात्रा छत से कूद गई। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई।

Edited byविवेक मिश्रा | Lipi 16 Sep 2021, 6:36 pm
वसीम अहमद, बस्ती
नवभारतटाइम्स.कॉम class 9 student jumped from the roof due to teachers scolding died
टीचर की डांट से नाराज क्लास 9 की छात्रा छत से कूदी, मौत

बस्ती कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवा कॉलोनी स्थित प्रैक्सिस विद्यापीठ की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा 9 की एक छात्रा की मौत हो गई। छत से गिरी छात्रा को स्कूल प्रबंधन जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दिन में स्कूल गई और दोपहर में आ गया पिता के पास उसके घायल होने का फोन
मूल रूप से आजमगढ़ जिले के निवासी राजेश कुमार मालवीय रोड स्थित एक निजी अस्पताल में कार्य करते हैं। उनकी पुत्री सौम्या प्रैक्सिस विद्यापीठ में कक्षा 9 की छात्रा है। पिता के अनुसार, वह गुरुवार को दिन में स्कूल के लिए निकली। स्कूल से फोन आया कि उनकी बेटी को चोट लग गई है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद वह जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पता चला कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। बताया कि स्कूल की टीचर ने उनकी बेटी को डांटने की बात पता चली है। इसके बाद ही यह घटना हुई।

होमवर्क पूरा न होने पर टीचर ने निकाला था क्लास से बाहर
स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बताया कि क्लास में होमवर्क न पूरा करने के कारण कुछ बच्चों को बाहर निकाल दिया था। क्लास से बाहर निकाले जाने वालों में सौम्या भी थी। अन्य बच्चों को टीचर ने क्लास में बुला लिया, लेकिन उसे यह कहकर नहीं आने दिया कि तुम हंस रही हो, डायरेक्टर सर से लिखाकर लाओ, तभी क्लाम में आने पाओगी। इसके बाद वह अपना कापी, किताब क्लास में रखकर बाहर चली गई।

CM योगी के पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एसपी नेता पर मुकदमा दर्ज
मौत के कारण की छानबीन कर रही पुलिसछात्रा की मौत की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। छानबीन की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। स्कूल प्रबंधन भी इस बारे में कुछ साफ नहीं बता रहा है। प्रबन्धक प्रशांत पाण्डेय का कहना है कि टीचर के डांटने की जानकारी नहीं है। पता चला है कि वह सुबह से ही गुमशुम थी। रेलिंग पर से अचानक गिर जाने के कारण यह घटना हुई है।
लेखक के बारे में
विवेक मिश्रा
जन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग