ऐपशहर

जश्न की गोलीबारी में युवक की मौत, देखने गए पिता और भाई की हादसे में मृत्यु

मुजफ्फरनगर में एक समारोह में फायरिंग के दौरान एक डीजे की मौत हो गई। वहीं जब मृतक के पिता और भाई उसे देखने अस्पताल जा रहे थे तो रास्ते में एक्सिडेंट के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

भाषा 18 Jun 2017, 1:19 pm
मुजफ्फरनगर
नवभारतटाइम्स.कॉम dead

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक बेहद दुखद मामला सामने आया है। जिले में ही एक समारोह में फायरिंग के दौरान एक डीजे (डिस्क जॉकी) की मौत हो गई। वहीं जब मृतक के पिता और भाई उसे देखने अस्पताल जा रहे थे तो रास्ते में एक्सिडेंट के दौरान उनकी भी मौत हो गई। एसपी सिटी सोमबीर सिंह ने कहा कि 28 वर्षीय प्रिंस की कल रात दुधहरी गांव में एक बच्चे के जन्म के जश्न में आयोजित समारोह में हुई गोलीबारी में मृत्यु हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतक समारोह में दो व्यक्तियों द्वारा कथित रुप से की गई गोलीबारी में गंभीर रुप से घायल हो गया। दोनों आरोपी फरार हैं। प्रिंस की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद प्रिंस के पिता और भाई उसे देखने के लिए मोटरसाइकिल से अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में दोनों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और अनुसूचित जनजाति कानून के तहत एक मामला दर्ज किया है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग