ऐपशहर

Bhadohi News: नशे धुत फर्जी सिपाही ने की हफ्ता वसूली की कोशिश, जमकर हुई धुनाई

भदोही जिले में एक फर्जी सिपाही की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। फर्जी सिपाही खाकी वर्दी पहनकर व्यापारियों से कर रहा था वसूली।

Lipi 10 Jun 2021, 12:26 pm

हाइलाइट्स

  • भदोही जिले में एक खाकी वर्दीधारी फर्जी सिपाही की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी
  • खुद को थाने का सिपाही बताकर फर्जी सिपाही व्यवसाइयों से वसूली का दबाव बना रहा था
  • फर्जी सिपाही को पकड़ कर पुलिस थाने ले गयी है जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
भदोही
भदोही जिले में एक खाकी वर्दीधारी फर्जी सिपाही की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। खुद को थाने का सिपाही बताकर फर्जी सिपाही व्यवसाइयों से वसूली का दबाव बना रहा था। लेकिन जब व्यवसाइयों को लगा कि यह सिपाही फर्जी है तो सबने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। फर्जी सिपाही को पकड़ कर पुलिस थाने ले गयी है जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

शराब के नशे में था फर्जी सिपाही

यह पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के उगापुर बाजार का है। जहां बुधवार को बाजार के व्यवसाइयों के पास खाकी वर्दी पहने एक शख्स पहुंचा और वह खुद को औराई थाने का सिपाही बताकर व्यवसाइयों पर रौब झाड़ने के साथ गाली गलौज करने लगा। इसके साथ ही उसने व्यवसाइयों पर वसूली का दबाव बनाते हुए कहा कि अगर उसे रुपये नही दिए गए तो वह दुकान नहीं खोलने देगा। इसके बाद कुछ जागरूक लोगों ने फर्जी सिपाही से पूछताछ शुरू की तो पता लगा वह शराब के नशे में है। उसने पूरी ड्रेस नही पहनी हुई थी और वर्दी पर नेमप्लेट भी नही था। इससे लोगों का शक और गहरा हो गया। फर्जी सिपाही अपना नाम भी नहीं बता रहा था। इस स्थिति में जब लोगों ने यह मान लिया कि सिपाही फर्जी है तो लोगों ने उसे जमकर पीटा। इस दौरान फर्जी सिपाही ने बाइक से भी भागने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका।
UP में बढ़ते रेप के सवाल पर महिला आयोग अध्यक्ष का जवाब, 'फोन पर लंबी बात कर लड़कों के साथ भाग जाती हैं लड़कियां'
लोगों ने दी पुलिस को सूचना

इसके बाद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस फर्जी सिपाही को पकड़कर थाने ले गयी और उससे पूछताछ की। इसे लेकर औराई थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी नाम पता नहीं बता रहा है। वह शराब के नशे में है। नशा उतरने के बाद नाम की जानकारी होते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। फर्जी सिपाही बाजार में जाकर वसूली का दबाव बना रहा था।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग