ऐपशहर

Yogi Adityanath: बस्ती में सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार्यक्रम में रिवॉल्वर लेकर पहुंचा शख्स, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

यूपी के बस्ती जिले में सीएम योगी के कार्यक्रम से पहले ऑडिटोरियम में एक शख्स लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर घुस गया। ड्यूटी पर मौजूद सीओ ने शख्स को देख लिया और उसे ऑडिटोरियम से बाहर कर दिया गया।

Curated byशेफाली श्रीवास्तव | नवभारतटाइम्स.कॉम 22 Oct 2021, 9:39 am
बस्ती
सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यूपी के बस्ती जिले में सीएम योगी के कार्यक्रम से पहले ऑडिटोरियम में एक शख्स लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर घुस गया। हालांकि ड्यूटी पर मौजूद सीओ ने शख्स को देख लिया और उसे ऑडिटोरियम से बाहर कर दिया गया। मामले में 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। इस वाकये से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षा में लापरवाही बरतने के चलते चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। वहीं तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए चिट्ठी लिखी गई है।

सीएम के आने से 45 मिनट पहले हुई थी चूक
बस्ती जिले के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया, 'बस्ती जिले में एक वीआईपी इवेंट था। सीएम योगी के आने से 45 मिनट पहले एक शख्स लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर ऑडिटोरियम में घुस आया। ड्यूटी पर मौजूद सीओ ने उसे देखा और ऑडिटोरियम के बाहर किया। उसकी पहचान कर ली गई है।'

4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 3 के लिए भेजी गई रिपोर्ट
एसपी ने आगे बताया, 'सब कुछ 40 मिनट के अंतराल में हुआ। शुरुआती जांच में 7 पुलिसकर्मी की लापवरवाही मिली है जिनमें से 4 बस्ती में तैनात हैं। 2 की तैनाती सिद्धार्थनगर और एक संतकबीरनगर में तैनात है।' बस्ती जिले में तैनात 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। शेष 3 पुलिसकर्मियों के संबंध में संबंधित रिपोर्ट भेज दी गई है। विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
लेखक के बारे में
शेफाली श्रीवास्तव
शेफाली श्रीवास्तव सीनियर डिजिटल कॉन्टेट प्रोड्यूसर हैं। दैनिक भास्कर, नवभारत टाइम्स, गांव कनेक्शन और एनबीटी डिजिटल के साथ पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव। पॉलिटिक्स से लेकर, स्पोर्ट्स, हेल्थ, वुमन, वाइल्डलाइफ और एंटरटेनमेंट में रुचि। पत्रकारिता में नए प्रयोगों के साथ सीखने की ललक।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग