ऐपशहर

Unnao Latest News: भू माफियाओं के हौसले बुलंद, किसान के खेत पर कब्जा कर की फायरिंग

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब ग्राम प्रधान मरौंदा सूचित अपने चार अन्य साथियों के साथ असलहे लेकर पहुंच गया और खेत को जोतवाने लगा। मौके पर मौजूद किसानों के विरोध करने पर दबंग भू माफियाओं द्वारा गाली गलौज और फायरिंग भी हुई।

Lipi 21 Jul 2020, 6:31 pm
उन्नाव
नवभारतटाइम्स.कॉम खेत पर की हवाई फायरिंग
खेत पर की हवाई फायरिंग

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के चाहे जितने भी सख्त निर्देश दे दे। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला सफीपुर कोतवाली क्षेत्र का सामने आया है। दबंग ग्राम प्रधान असलहे के दम पर गंगा कटरी के रेती की जमीन पर कब्जा करने पहुंच गया। किसान ने इसका विरोध किया तो ग्राम प्रधान और उसके गुर्गों ने गाली गलौज करते हुए धमकाने का प्रयास किया।

दरअसल सफीपुर कोतवाली में दी गई तहरीर में रामबाबू पुत्र माखन निवासी अगेहरा ने बताया कि विगत 19 जुलाई को मरौंदा सूचित कोतवाली सफीपुर ग्राम प्रधान गुड्डू लाला अपने चार साथियों के साथ असलहा लेकर आया और कोतवाली क्षेत्र के ही अल्लीपुर गांव में उसके खेत को जोतने लगा। जिसका विरोध करने पर गुड्डू लाला और उसके साथियों ने खेत में ही हवाई फायरिंग की। जिससे वह लोग भाग कर घर चले आए। उन्होंने खेत को जोतवा दिया और धमकी दी कि खेत की तरफ आया तो जिंदा दफन कर देंगे।

आरोपियों पर दर्ज हुआ मामला
पूरे मामले पर एएसपी दक्षिणी ने बताया कि जमीन का विवाद पीड़ित रामबाबू मल्लाह ने कोतवाली पुलिस से प्रधान गुड्डू लाला सहित चार अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। अपने शिकायती पत्र में रामबाबू ने इंतखाब खतौनी की छाया प्रति भी दी है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि प्रधान गुड्डू लाला व उसके चार साथियों के खिलाफ क्राइम नंबर 288/20, आईपीसी की धारा 147,148, 149, 441, 352, 427, 323, 504, 506 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं
क्षेत्राधिकारी सफीपुर ने बताया कि अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी धवल कुमार जयसवाल ने बताया कि ग्राम प्रधान और किसान के बीच खेत को लेकर विवाद था जिसको लेकर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग