ऐपशहर

हरदोई: कोविड अस्पताल में गंदगी का वीडियो मरीजों ने किया वायरल, सफाईकर्मी निलंबित

कोरोना मरीजों के लिए Covid-19 अस्पताल बनाए गए ताकि मरीजों का वहां बेहतर इलाज हो सके। प्रशासन का दावा था कि अस्पताल में साफ-सफाई और भोजन आदि की विशेष सुविधाएं मरीजों को दी जा रही हैं। लेकिन अस्पताल में भर्ती मरीजों ने जब अस्पताल में व्याप्त समस्याओं और गंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया तो प्रशासन के दावों की पोल खुल गई।

Lipi 13 Jul 2020, 4:15 pm
हरदोई
नवभारतटाइम्स.कॉम pjimage - 2020-07-13T154205.952
अस्पताल में बदइंतजामी

यूपी के हरदोई जिले में कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए Covid-19 अस्पताल में बदइंतजामी और गंदगी फैली है। ऐसे में मरीजों ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन ने मामले में सभी सफाई कर्मियों को निलंबित करते हुए एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सीएमओ से स्पष्टीकरण भी मांगा है।

कोरोना के मरीजों के लगातार बढ़ने के बाद मलिहामऊ के केंद्रीय विद्यालय को Covid-19 अस्पताल बनाया गया था। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का दावा था कि अस्पताल में साफ-सफाई और खानपान की विशेष व्यवस्था रखी जा रही है। प्रशासनिक दावों के बीच अस्पताल में भर्ती मरीजों ने वहां व्याप्त गंदगी के कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। वीडियो में हर ओर गंदगी फैली नजर आ रही है। यहां तक की शौचालय भी बहुत गंदे दिख रहे हैं। वहीं जिन कमरों में मरीज रहते हैं वहां भी गंदगी पसरी दिखाई दे रही है।

वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
कोविड अस्पताल की बदइंतजामी के वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रशासन में हड़कंप मच गया। इन वीडियो के संबंध में पहले तो जिम्मेदार कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए लेकिन जब मीडिया ने दबाव बनाया तो सफाईकर्मियों के और सीएमओ पर कार्यवाही की बात कही।

मामले में बोले जिम्मेदार
एडीएम संजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। अस्पताल में गंदगी के लिए सफाई कर्मियों को निलंबित कर उनपर एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है। इसके साथ ही सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को लिखा जा रहा है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग