ऐपशहर

बिजनौर: नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, उत्‍तराखंड की तहसीलदार समेत तीन की मौत

रुड़की के तहसीलदार नैनीताल में एक ट्रेनिंग में भाग लेकर वापस लौट रही थीं। देर रात हुई इस घटना में उनकी कार नहर की रेलिंग तोड़कर तेज रफ्तार पानी में जा गिरी।

Lipi 11 Oct 2020, 9:11 am

हाइलाइट्स

  • यूपी के बिजनौर जिले में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार एसयूवी नहर में जा गिरी
  • कार में सवार उत्‍तराखंड के जिले रुड़की की तहसीलदार सहित तीन लोगों की मौत हो गई है
  • तहसीलदार सुनैना राणा अपने ड्राइवर अर्दली के साथ नैनीताल में एक ट्रेनिंग कार्यक्रम में गई हुई थीं
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नवभारतटाइम्स.कॉम bijnor
स्‍थानीय लोगों की मदद से कार को बाहर न‍िकाला गया
रोहित त्रिपाठी, बिजनौर
यूपी के बिजनौर जिले में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार एसयूवी नहर में जा गिरी। कार में सवार तहसीलदार सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। कार में सवार तहसीलदार उत्‍तराखंड के जिले रुड़की की थीं। ये लोग नैनीताल से लौट रहे थे कि बिजनौर की सरवनपुर नहर पर कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार में तहसीलदार समेत उनके अर्दली और ड्राइवर की पानी में डूबने से मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कार और तीनों के शव को निकाल लिया है। रुड़की के तहसीलदार सुनैना राणा अपने ड्राइवर अर्दली के साथ नैनीताल में एक ट्रेनिंग कार्यक्रम में गई हुई थीं। देर रात तहसीलदार रुड़की सुनैना राणा अपने अर्दली व ड्राइवर के साथ रुड़की लौट रही थीं।

बिजनौर के एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर नहर की रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। सभी के शव को निकाल लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। बाकी आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग