ऐपशहर

मीरजापुर के रिहाइशी गांव में मगरमच्छ, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू

मीरजापुर के दो गावों में बीते कुछ दिनों में मगरमच्छ निकलने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं वन विभाग के लोगों ने इन जीवों को पकड़कर जलाशय में छोड़ दिया है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 9 Jun 2020, 1:43 pm
मीरजापुर जिले में मंगलवार को तीसरे दिन भी गांव में मगरमच्छ टहलता मिला। जिले के हलिया ब्लाक के पूर्वा असान सिंह गांव में मगरमच्छ पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत की स्थिति देखने को मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। अफसरों ने बाद में इस मगर मच्छ को पकड़कर गांव के बाहर एक जलाशय में छोड़ा।
नवभारतटाइम्स.कॉम images of rescue operation of crocodile in villege of mirzapur
मीरजापुर के रिहाइशी गांव में मगरमच्छ, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू


गांव में निकला 6 फीट का मगरमच्छ

बताया जा रहा है कि हलिया वन रेंज के परसिया मुड़पेली गांव में सोमवार सुबह छह फीट का मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। परसिया मुड़पेली गांव निवासी चिंता कोल सुबह उठकर पशुओं को भूसा डाल रहे थे कि अचानक मगरमच्छ को घर के सामने टहलता हुआ मिला। वन विभाग को इसकी सूचना देने के बाद इस मगरमच्छ को भी पकड़कर जलाशय में छोड़ा गया।

वन विभाग ने जलाशय में छोड़ा

रविवार को मीरजापुर के हथेड़ा गांव में भी दो फीट का मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों में अफरातफरी मची थी। वन विभाग इस मगरमच्छ को भी पकड़ने के बाद जलाशय के गहरे पानी में छोड़ दिया था। सहायक वन्य जीव प्रतिपालक राम दुलार तिवारी ने बताया कि मगरमच्छ समीप स्थित अदवा नदी से निकल कर भटकते हुए बस्ती में पहुंच गया था जिसे सुरक्षित पकड़ कर अदवा जलाशय के गहरे पानी में छोड़ दिया गया है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग