ऐपशहर

प्रतापगढ़ में आईटीआई के छात्र ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर दी जान, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लालगंज निवासी धीरेंद्र शर्मा उर्फ धीरू पुत्र रामशंकर शर्मा आईटीआई का छात्र था, उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्र ने मरने से पहले सूइसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें गांव के ही युवक और उसके रिश्तेदार को मौत की वजह करार दिया है।

Lipi 22 Nov 2020, 4:02 pm
धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रतापगढ़
नवभारतटाइम्स.कॉम मृतक (फाइल फोटो)
मृतक (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक आईटीआई के छात्र के सूइसाइड का मामला सामने आया है। लालगंज निवासी धीरेंद्र शर्मा उर्फ धीरू पुत्र रामशंकर शर्मा आईटीआई का छात्र था, उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्र ने मरने से पहले सूइसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें गांव के ही युवक और उसके रिश्तेदार को मौत की वजह करार दिया है।

मृतक के पास से मिले सूइसाइड नोट में लिखा है- दे आर ब्लैकमेलिंग मी....मैं कायर नही हूं...मैं चाहता हूं मेरी तरह कोई और न मरे...सॉरी पापा... गांव के ही प्रदीप सिंह प्रदीप का साला भीष्म सिंह पिछले कई दिनों से किसी के नंबर मांगने को लेकर लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे, जिसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से वह बेहद परेशान रहता था। और इसकी जानकारी घरवालों को भी कुछ घंटे पहले दी थी।

इसी तनाव की वजह से उसने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम को उठाया। सूइसाइड नोट में तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए लिखा है यह लोग मुझे पिछले कुछ दिनों से ब्लैकमेल कर रहे थे। मानसिक प्रताड़ना को मै झेल नहीं पा रहा हूं और भविष्य में कोई किसी को ब्लैकमेल ना कर सके इसलिए मैं यह कदम उठा रहा हूं ताकि औरों की जिंदगी बचा सकूं।

वहीं इस मामले लालगंज इंस्पेक्टर संजय यादव ने बताया की प्रदीप सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग