ऐपशहर

कैदियों ने सेल्फी लेकर FB पर किया पोस्ट, जांच का आदेश

मुजफ्फरनगर की जिला जेल में हत्या के आरोपी 5 विचाराधीन कैदियों ने जेल के अंदर ही अपनी सेल्फी लेकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जानकारी जेल प्रशासन के पास पहुंची, तो उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 12 May 2016, 1:22 pm
मुजफ्फरनगर जेल में बंद कैदी अपने पास चुपके से मोबाइल फोन रखते हैं, ऐसा आए दिन पता चलता रहता है। उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही एक वाकया सामने आया है, लेकिन इस बार जेल प्रशासन को इसके लिए अपनी ओर से मेहनत नहीं करनी पड़ी। कैदियों ने खुद ही अपने अपराध का सार्वजनिक ऐलान कर दिया। हुआ यह है कि यहां की जिला जेल में बंद 5 कैदियों ने अपनी सेल्फी लेकर फेसबुक पर पोस्ट कर दी।
नवभारतटाइम्स.कॉम jail inmates upload selfie on facebook probe ordered
कैदियों ने सेल्फी लेकर FB पर किया पोस्ट, जांच का आदेश


कैदियों की यह सेल्फी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई। इसके बाद यह मामला जेल प्रशासन की जानकारी में आया। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ये पांचों विचाराधीन कैदी सजा के एक मामले में गिरफ्तार किए गए थे। इन्होंने जेल के अंदर अपनी सेल्फी लेकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया।

जेल सुपरिटेंडेंट राकेश सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कैदियों के पास जेल के अंदर मोबाइल कैसे आया, इस बात की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इससे पहले 13 मार्च को ही जेल में बंद कैदियों द्वारा बाहर फोन कर लोगों से रंगदारी मांगे जाने की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने छापेमारी कर कैदियों के पास से 22 मोबाइल फोन और 30 सिम कार्ड जब्त किए थे।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें- Jail inmates upload selfie on Facebook, probe ordered

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग