ऐपशहर

Mau News: भूसा और चारा की कमी से गौशाला में 3 दर्जन पशुओं की मौत, सूचना के बाद प्रशासन में मचा हड़कंप

योगी सरकार बेसहारा पशुओं के कल्याण के लिए कई योजना लाने की तैयारी में जुटी है। इससे इतर लापरवाह अधिकारियों ने योजनाओं पर पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। भूसा और चारा के अभाव में बुधवार तक लगभग तीन दर्जन पशुओं की मौत हो गई। हालांकि जिला प्रशासन ने अभी तक 14 की पुष्टि की है। बाकी की मिसिंग बता रहे हैं।

guest Ved-Narayan-Mishra | Lipi 11 May 2022, 7:00 pm

वेद नारायण मिश्रा, मऊ : जिले के परदहा ब्लॉक के बगली पिजड़ा गांव में लगभग सवा करोड़ की लागत से बनी गौशाला में पिछले दो-तीन दिनों के अंदर लगभग तीन दर्जन पशुओं ने भूसा और चारा के अभाव में दम तोड़ दिया। इस गौशाला की देख रेख की जिम्मेदारी प्रशासन ने अनुबंध के तहत एक एनजीओ को दे रखी है। मौत की सूचना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम pjimage - 2022-05-11T185918.768


सरकार की योजनाओं पर पलीता लगा रहे हैं अधिकारी

योगी सरकार बेसहारा पशुओं के कल्याण के लिए कई योजना लाने की तैयारी में जुटी है। इससे इतर लापरवाह अधिकारियों ने योजनाओं पर पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। भूसा और चारा के अभाव में बुधवार तक लगभग तीन दर्जन पशुओं की मौत हो गई। हालांकि जिला प्रशासन ने अभी तक 14 की पुष्टि की है। बाकी की मिसिंग बता रहे हैं।

गौशाला में कुल 283 पशु रखे गए हैं। लगभग कई दर्जन पशु रखरखाव व इलाज के अभाव में बीमार पड़े हैं तो आधे पशु उचित दाना पानी के अभाव में कमजोर हो गए हैं।

21 साल के ब्रेन डेड युवक की किडनी ने 35 साल की महिला को दिया जीवनदान, बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

एनजीओ को मिली थी रखरखाव की जिम्मेदारी

जिला प्रशासन ने गौशाला को देखने के लिए एक एनजीओ सुरेश्वरी देवी मेमोरियल सोसायटी को जिम्मेदारी सौंप थी। वहां पर मौजूद केयरटेकर ने बताया कि पिछले कई महीनों से ठेकेदार द्वारा ना तो भूसा भेजा गया है और ना ही चारा, सिर्फ पानी पर कब तक पशु जिंदा रहेंगे।

क्या बोले जिम्मेदार

मामले के संदर्भ में मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा ने बताया कि पशुओं की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारियों को भेजकर जांच करायी गयी जिसमें एनजीओ संचालक के खिलाफ थाने में पशु क्रूरता के अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया गया और जांच टीम गठित कर रिपोर्ट प्रेषित करने को आदेशित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा जो भी जांच में सामने आएगा संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेखक के बारे में
योगेश भदौरिया
टीवी जर्नलिज्म से शुरुआत के बाद बीते 8 साल से डिजिटल मीडिया में हैं। राजनीति के अलावा टेक और ऑटो सेक्शन की खबरों में दिलचस्पी। NDTV इंडिया से सफर की शुरुआत के बाद न्यूज नेशन होते हुए अब NBT ऑनलाइन पहुंचे। वक्त मिलने पर नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानना। घुमक्कड़ और जिज्ञासू। खाली टाइम में प्ले स्टेशन पर गेमिंग के अलावा बाइकिंग और ड्राइविंग लवर।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग