ऐपशहर

खौफ में जेल में बंद मुख़्तार अंसारी, कहा-राज्य सरकार है नाराज, खाने में मिलाया जा सकता है जहर

बाराबंकी के चर्चित एम्बुलेंस मामले में सुनवाई के दौरान मुख़्तार अंसारी ने राज्य सरकार के नाराजगी के कारण जेल के खाने में जहर देने की आशंका जताई है। मुख़्तार अंसारी के वकील ने उच्चश्रेणी की सुविधा के लिए न्ययालय में प्रार्थना पत्र दिया है। मामले में जज ने अगली सुनवाई 7 अक्टूबर नियत की है।

Edited byविश्व गौरव | Lipi 23 Sep 2021, 9:05 pm
जितेंद्र कुमार मौर्य, बाराबंकी
उत्तर प्रदेश के चर्चित एम्बुलेंस मामले के आरोपी बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी ने जेल के खाने में जहर देने की आशंका जताई है। अंसारी का कहना है कि राज्य सरकार उनसे नाराज है। गुरुवार को बाराबंकी में विशेष सत्र न्यायाधीश के सुनवाई के दौरान मुख़्तार ने जज से मांग रखते हुए कहा कि जेल मैन्युवल के अनुसार उच्चश्रेणी की सुविधा दी जाए, जिससे खाने में जहर मिलाने की समस्या समाप्त हो जाएगी। इसके लिए मुख़्तार अंसारी ने जज के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें अगली सुनवाई 7 अक्टूबर लगाई है।

मुख़्तार ने जताई आशंका
फ़र्जी दस्तावेजों और पते के आधार पर ली गई एम्बुलेंस मामले में वीडियो कांफ्रेंसिंग से विशेष अदलात में मुख़्तार अंसारी की सुनवाई हुई। मुख़्तार अंसारी के अधिवक्ता रणधीर सुमन ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग से बाराबंकी विशेष सत्र न्यायाधीश एमपी एम एलए कोर्ट में पीठासीन अधिकारी कमलकान्त श्रीवास्तव ने बांदा जेल में बंद मुख़्तार अंसारी की सुनवाई की। इस दौरान मुख़्तार अंसारी ने जज से कहा कि राज्य सरकार उनसे नाराज है और उनके खाने में जहर भी मिला सकती है। लेकिन अगर उच्च श्रेणी की सुविधा प्राप्त होगी तो खाने में जहर मिलाने की समस्या समाप्त हो जाएगी।

वीआईपी सुविधा के लिए मुख़्तार ने दिया प्रार्थना पत्रबचाव पक्ष के वकील रणधीर सुमन ने बताया कि मुख़्तार अंसारी की ओर से 287 जेल मैन्युवल के हिसाब से उच्चश्रेणी सुविधा के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया है। जज से गुजारिश की उन्हें पहले भी जेल में उच्च श्रेणी की सुविधा दी जा रही थी जो उसे लागू किया जाए। सुनवाई के दौरान जज ने मामले में मुख़्तार अंसारी की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर लगाई है।
लेखक के बारे में
विश्व गौरव

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग