ऐपशहर

बलिया और गाजीपुर के बाद अब चंदौली में गंगा में उतराते मिले शव, ग्रामीणों में दशहत

यूपी में गंगा नदी में शवो के मिलने का सिलसिला जारी है। बलिया और गाजीपुर के बाद अब चंदौली में गंगा नदी में आधा दर्जन शव मिलने से इलाके में हड़कम मच गया है। शव कहां से आए इसकी जांच पुलिस कर रही हैं।

Lipi 13 May 2021, 3:36 pm
अभिषेक जायसवाल, चंदौली
नवभारतटाइम्स.कॉम anant

यूपी के बलिया और गाजीपुर के बाद अब चंदौली जिले में भी गंगा में शव उतराते दिखाई दे रहे हैं। चंदौली के धानापुर थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव में गंगा नदी में गुरुवार को आधा दर्जन शव मिलने से हड़कम मच गया। नदी में शव के मिलने की सूचना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस और जिले के आला अफसर मौके पर पहुंच गए।

उधर, नदी में शव मिलने के बाद तटवर्ती इलाके में बसे गांव में दशहत का महौल है। एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में धानापुर एसओ विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि गंगा में मिले शव पांच से सात दिन पुराने लग रहे हैं। गंगा में शव कहां से आए हैं, इसकी जांच की जा रही है।

अंतिम संस्कार के किए जा रहे हैं इंतजाम
गंगा में शवों के मिलने की जानकारी के बाद एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा सहित तहसीलदार मौके पर पहुंच गए। मौके का मुआयना कर अफसरों ने ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों से बातचीत के बाद गंगा किनारे ही शवों को दफनाने का फैसला लिया गया है।

ग्रामीणों को सता रहा ये डर
गंगा में शवों के मिलने के बाद तटवर्ती इलाके में लोगों में दशहत का महौल है। ग्रामीणों को ये डर सता रहा है कि गंगा में मिले ये शव कोरोना संक्रमितों के हुए तो उससे गांव में संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। हालांकि, बीएचयू के एक्सपर्ट ये पहले ही साफ कर चुके हैं कि पानी के जरिए कोरोना का संक्रमण नहीं फैलता है। देश के अलग-अलग वैज्ञानिकों के तमाम शोध में ये बातें सामने आ चुकी हैं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग