ऐपशहर

Unnao News: ओवैसी पर साक्षी महाराज की अभद्र टिप्पणी, बोले-'नहीं बही अयोध्‍या में खून की नदी'

साक्षी महाराज ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह पर भी हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि वह कहते थे बैरियर से परिंदा पर नहीं मार सकता है। हमने तोड़ा था अयोध्या का बैरियर। हमने सरयू नदी से लाशें निकाली हैं। हमारे सामने कोठारी बंधु शहीद हुए हैं।

Lipi 17 Jan 2021, 9:46 pm

हाइलाइट्स

  • उन्‍नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने असदुद्दीन ओवैसी पर की अभद्र टिप्‍पणी
  • कहा- ओवैसी कहता था कि अयोध्‍या में राम मंदिर बना तो खून की नदियां बह जाएंगी
  • अयोध्‍या में श्रीराम का मंदिर भी बन रहा है और खून की नदी भी नहीं बही: साक्षी महाराज
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नवभारतटाइम्स.कॉम अयोध्‍या बस रवाना करते साक्षी महाराज
अयोध्‍या बस रवाना करते साक्षी महाराज
उन्नाव
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयानों से बहुत पुराना नाता है। उन्होंने रविवार को एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन औवेसी के खिलाफ अभद्र टिप्‍पणी की। उन्होंने कहा कि हैदराबाद का ... ओवेसी कहता था कि अयोध्या में राम मंदिर बना तो खून की नदियां बह जाएंगी। क्या खून की नदी बही? अयोध्या में श्रीराम का मंदिर भी बन रहा है और खून की नदी भी नहीं बही।
साक्षी महाराज सदर विधायक पंकज गुप्ता के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। इस मौके पर उन्होंने जानकी कुंड परियर से अयोध्या तीर्थाटन के लिए जा रही बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान साक्षी महाराज ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह पर भी हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि वह कहते थे बैरियर से परिंदा पर नहीं मार सकता है। हमने तोड़ा था अयोध्या का बैरियर। हमने सरयू नदी से लाशें निकाली हैं। हमारे सामने कोठारी बंधु शहीद हुए हैं। हम अयोध्या के प्रत्यक्षदर्शी हैं। अशोक सिंघल को पत्थर लगा था तो मैं भी उनके सामने खड़ा था।

'बगैर राम मंदिर बने रिटायर होता तो ठगा महसूस करता'साक्षी महाराज यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए जाते थे कि राम के नाम पर प्रधानमंत्री बन गए, लेकिन अयोध्या दर्शन करने नहीं आए। किसी को क्या पता था कि 56 इंची वाला अयोध्या तभी जाएगा जब राम मंदिर का शिलान्यास होगा। उन्होंने कहा कि यदि धारा 370 को हटाए और अयोध्या में राम मंदिर बने बिना रिटायर हो जाता तो मैं अपने को ठगा महसूस करता। आज मैं अयोध्या में तीर्थ यात्रा के लिए जा रही बस को हरी झंडी दिखाने आया हूं। तब एक मुख्यमंत्री कहता था कि अयोध्या में एक परिंदा पर नहीं मार सकता है, आज वहां तीर्थाटन के लिए बस जा रही है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग