ऐपशहर

Firozabad News: लैपटॉप चोरी के शक में पुलिस चौकी के अंदर दी गई थर्ड डिग्री, वीडियो वायरल

लैपटॉप चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए पकड़कर लाई युवक को थर्ड डिग्री दी गई। 72 घंटे बाद युवकों को छोड़ा गया। पिटाई से घायल युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो का एसएसपी ने संज्ञान लिया है और सीओ को जांच सौंपी है।

Lipi 28 Aug 2020, 12:05 pm
फिरोजाबाद
नवभारतटाइम्स.कॉम सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के फिरोबाजाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र के गांव नगला हरिश्चन्द्र में संचालित जनसेवा केन्द्र से लैपटॉप चोरी हो गया था। इसे लेकर पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी थी। शक के आधार पर पुलिस विनयकांत यादव नामक युवक के अलावा दो और युवकों को पकड़कर लाई थी। तीन दिन बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस से छूटने के बाद युवक कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सुबह सोशल मीडिया पर युवक की पिटाई के बाद का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में तीनों युवक चौकी के अंदर कमरे में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें एक युवक अपने शरीर के पीछे के हिस्से में आई चोट को दिखाता हुआ नजर आ रहा है। जिसमें पीड़ित युवक बार-बार कह रहा है कि मैंने मना किया था कि मैंने चोरी नहीं की फिर भी मुझे मारा।

पुलिस ने बनाए वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से पीड़ित युवक का वीडियो मीडिया को उपलब्ध कराया गया है जिसमें युवक गिरकर चोटिल होना बता रहा है। पुलिस मीडियाकर्मियों को स्वयं युवकों के वीडियो भेज रही है। जिसमें दो अलग-अलग जगह से वीडियो बनाए गए हैं। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी मुकेश चन्द्र ने बताया कि युवकों की पिटाई का वीडियो देखा है। इस पूरे मामले की जांच सीओ टूंडला देवेन्द्र कुमार को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग