ऐपशहर

यूपी: पिता के शादी करने से नाराज बेटों ने बाप को सिर में मारी गोली, मौत

आजमगढ़ में दो लोगों ने अपने पिता के शादी करने से नाराज होकर उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद सिर में गोली लगने से उक्त शख्स की मौत हो गई, जबकि दोनों बेटे मौके से फरार हो गए।

नवभारत टाइम्स 30 Aug 2019, 9:49 pm
आजमगढ़
नवभारतटाइम्स.कॉम सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

यूपी के आजमगढ़ जिले में अपने अधेड़ बाप के दूसरी शादी करने से नाराज दो युवकों ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वारदात के बाद घंटों तक अधेड़ बाप का शव सड़क पर पड़ा रहा। वहीं घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए अब पुलिस टीमों को लगाया गया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के छाऊं गांव के निवासी शहाबुद्दीन ने पांच दिनों पहले एक महिला से विवाह किया था। शहाबुद्दीन की पत्नी का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। बताया जा रहा है कि शहाबुद्दीन के बेटे उसकी इस शादी के लिए राजी नहीं थे, इसके बावजूद उसने महिला के साथ पांच दिन पहले निकाह कर लिया। इससे परिवार में विवाद बढ़ गया और शुक्रवार दोपहर शहाबुद्दीन के बेटों ने उसे गोली मार दी।

घटना के बाद से बेटे फरार, तलाश जारी
घटना के बाद सिर में गोली लगने के कारण शहाबुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। अधिकारियों ने बताया कि शहाबुद्दीन के कुल 3 बेटे हैं। उसका मझला बेटा नदीम सउदी अरब में नौकरी करता है, जबकि दो बेटे घर पर ही रहते हैं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग