ऐपशहर

बीजेपी को हराने के लिए एसपी-बीएसपी गठबंधन के साथ भीम आर्मी: चंद्रशेखर

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए यूपी में एसपी-बीएसपी गठबंधन हुआ। इसके बाद अब भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने इस गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।

भाषा 13 Jan 2019, 10:32 pm
सहारनपुर
नवभारतटाइम्स.कॉम Bhim-Army

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने के लिए भीम आर्मी एसपी-बीएसपी गठबंधन का समर्थन करेगी। चंद्रशेखर आजाद सहारनपुर में संत रविदास छात्रावास में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वह चाहते हैं कि उतर प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए एक सामाजिक गठबंधन बने। एसपी-बीएसपी के गठबंधन से उनका यह सपना पूरा हुआ है। यह गठबंधन बीजेपी को उतर प्रदेश में रोकने का काम करेगा। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि यदि बीजेपी ने किसी दलित को भी पार्टी से टिकट दिया तो भी उसे वोट मत देना।

पढ़ें: माया-अखिलेश की 'दोस्ती' पर चाचा शिवपाल का तंज, CBI के खौफ से तैयार हुआ गठबंधन

बता दें कि एसपी-बीएसपी के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुए गठबंधन में 38-38 सीटों पर बात तय हुई है। इनके इतर सिर्फ दो सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं। साथ ही यह भी तय किया गया है कि रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा जाएगा।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग