ऐपशहर

Saharanpur Road Accident: सहारनपुर में खाई में गिरी बाइक, 3 की मौत... शादी से लौट रहे थे घर

सहारनपुर के कोतवाली मिर्जापुर के पास पुलिया से टकराने के बाद बाइक खाई में गिरने से हादसा हुआ। एक साथ तीन लोगों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम को भिजवा दिए हैं।

guest Sayyed-Mashkoor-Ahmad | Lipi 21 Nov 2021, 5:51 pm

हाइलाइट्स

  • हरियाणा से शादी में शामिल होने आए थे मृतक
  • दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर हुआ हादसा
  • एक ही बाइक से तीनों मृतक आए थे
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
सैयद मशकूर, सहारनपुर
यातायात माह होने के बावजूद सहारनपुर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली-यमुनोत्री मार्ग पर अनियंत्रित होकर बाइक पुलिया से टकराने के बाद खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मिर्जापुर कोतवाली पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। तीनों युवक हरियाणा से शादी में शामिल होने के लिए मिर्जापुर क्षेत्र के एक गांव में आए थे।
रविवार को दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर गांव मिर्जापुर के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के बाद सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा दोपहर करीब 2 बजे मिर्जापुर कस्बे के पास हुआ।

हरियाणा से आए थे शादी में
हरियाणा के जिला यमुनानगर स्थित थाना प्रतापनगर क्षेत्र के गांव भूड कलां निवासी गौरव, मुस्तकीम और इसरार थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव कासमपुर में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। दोपहर जब वह शादी समारोह में शामिल होकर मिर्जापुर की ओर आ रहे थे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। तीनों युवक बाइक सहित सड़क किनारे खाई में जा गिरे। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि मिर्जापुर क्षेत्र में सड़क हादसे के कारण तीन युवकों की मौत हुई है।
लेखक के बारे में
विवेक मिश्रा
जन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग