ऐपशहर

प्रधान से मांगा विकास कार्यों का हिसाब, बेटे ने अफीम रख फंसाया, जांच में हुआ खेल का खुलासा

आरटीआई के माध्यम से गांव का विकास कार्यों का हिसाब मांगना युवक को भारी पड़ गया, लेकिन पुलिस की जांच में युवक बेगुनाह निकला। जब जांच के दौरान पता चला कि पुलिस को सूचना देने वाले शख्स ने ही युवक की बाईक पर अफीम रखी है। पुलिस ने सूचना देने वाले और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Lipi 22 Sep 2020, 8:48 pm
शाहजहांपुर
नवभारतटाइम्स.कॉम 0

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में विकास कार्यों का हिसाब मांगना एक युवक को काफी भारी पड़ गया। आरटीआई के माध्यम से गांव में होने वाले विकास कार्यों के बारे में प्रधान से जवाब मांगा था, इस बात से नाराज प्रधान के बेटे और उसके दोस्त ने मिलकर युवक की बाइक में अफिम रख दी और पुलिस से पकड़वा दिया। हालांकि गहनता से जांच हुई तो कार्रवाई की तलवार उल्टा प्रधान के बेटे और उसके दोस्त पर लटक गई। फिलहाल पुलिस ने 230 ग्राम अफीम के साथ प्रधान पुत्र और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मंढिया गोसाई निवासी तेजपाल ने आरटीआई के जरिए ढका गांव के प्रधान से विकास कार्यों का हिसाब मांगा था। प्रधान ने उसका हिसाब तो नहीं दिया लेकिन उसके पुत्र अरविन्द ने नाराज होकर उल्टा हिसाब मांगने वाले युवक तेजपाल को फंसाने का षड्यंत्र जरूर रच दिया। प्रधान पुत्र अरविंद और उसके दोस्त चमन ने बीते सोमवार को तेजपाल की बाइक में अफीम रख दी। उसके बाद डायल 112 को फोन करके तेजपाल को पकड़वा दिया, लेकिन मौके पर पुलिस को कुछ और ही पता चला, जिसके बाद थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने गहनता से जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

जेल पहुंचे षणयंत्रकारी
जांच में सामने आया कि जिस युवक को अफीम के आरोप में पकड़कर पुलिस लाई थी वो तो बेगुनाह निकला। लेकिन सूचना देने वाले प्रधान का बेटा और उसका दोस्त असली गुनहगार साबित हुए। फिलहाल 230 ग्राम अफीम के साथ पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने बताया कि तेजपाल नाम के युवक को गलत तरीके से अफीम के आरोप में फंसाया जा रहा था। जांच में पता चला कि युवक ने प्रधान के बेटे से विकास कार्यों का हिसाब मांगा था। गहनता से की गई जांच में उल्टा प्रधान का बेटा और उसका दोस्त दोषी निकला, दोनों को जेल भेज दिया गया है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग