ऐपशहर

शाहजहांपुर: महीना पूरा नहीं हुआ लेकिन डॉक्‍टर साहब की हाजिरी पूरी, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

चर्चा जब ज्‍यादा फैली तो डॉक्‍टर खुद सीएमओ के पास पहुंचे और खुद को निर्दोष बताते हुए उपस्थिति पंजिका पर हाजिरी लगाने को किसी की शरारत बताया, फिलहाल सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं।

Lipi 28 Oct 2020, 3:02 pm
आसिफ अली, शाहजहांपुर
नवभारतटाइम्स.कॉम shahjahanpur doctor
हाजिरी रजिस्‍टर का फोटो

यूपी के शाहजहांपुर में एक ऐसे सरकारी डॉक्‍टर की चर्चा है जिसने महीना पूरा होने से पहले ही हाजिरी रजिस्‍टर पर हाजिरी लगा दी। हाजिरी रजिस्‍टर का फोटो वायरल हुआ तो सीएमओ ने जांच के आदेश दे दिए, वहीं डॉक्‍टर का कहना है कि किसी ने उसके साथ शरारत की है।

भावलखेड़ा सरकारी अस्पताल से डाक्टरों की उपस्थिति पंजिका का एक फोटो 27 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर अचानक वायरल होने लगा। फोटो में साफ है कि, डॉक्‍टर कौशल कुमार मिश्रा की उपस्थिति 30 अक्टूबर तक दर्ज कर दी गई। मतलब, डॉक्‍टर साहब की हाजिरी तो लग गई, अब वह मरीजों को देखे या न देखें सरकार से सैलरी पूरी मिलेगी। इतनी बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद स्वास्थ्‍य विभाग पर सवाल उठने लगे।

चर्चा जब ज्‍यादा फैली तो डॉक्‍टर कौशल कुमार मिश्रा खुद सीएमओ के पास पहुंचे और खुद को निर्दोष बताते हुए उपस्थिति पंजिका पर हाजिरी लगाने को किसी की शरारत बताया, फिलहाल सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं। सीएमओ एसपी गौतम ने एनबीटी ऑनलाइन से फोन पर बातचीत में बताया कि, डाक्टर मेरे पास आए थे। वह किसी की शरारत बता रहे थे और खुद को निर्दोष। लेकिन इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग