ऐपशहर

Shahjahanpur: सब इंस्पेक्टर ने कोरोना से जीती जंग, ड्यूटी पर पहुंचे तो गेट पर हुआ भव्य स्वागत, तालियों से गूंज उठा थाना

कोरोना से जंग जीतने के बाद बद सब इंस्पेक्टर थाने पहुंचे, तो उनके स्वागत के लिए इंस्पेक्टर समेत पूरा स्टाफ खड़ा था। गेट के बाहर उनको उपहार दिए गए। थाने के अंदर आते ही उनके स्वागत मे तालियां बजने लगीं।

Lipi 11 Aug 2020, 8:57 am
आसिफ अली, शाहजहांपुर
नवभारतटाइम्स.कॉम सब इंस्पेक्टर का स्वागत
सब इंस्पेक्टर का स्वागत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में थाने में प्रवेश करते ही सब इंस्पेक्टर के लिए तालियां बजने लगी। पुलिसकर्मियों ने थाने के गेट पर ही सब इंस्पेक्टर को पहले उपहार दिए, उसके बाद थाने मे प्रवेश दिया। सब इंस्पेक्टर को ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एल-1 कोविड हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था। कोरोना से जंग जीतकर वह वापस थाने लौटे थे।

जानकारी के मुताबिक, तिलहर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन कुमार का कोरोना टेस्ट किया गया था। जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर थाने मे हड़कंप मच गया। स्वास्थ विभाग ने उनको एल-1 कोविड-19 हॉस्पिटल मे भर्ती कराया। क्वारन्टीन होने के बाद उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। थाना प्रभारी को पता था कि सोमवार के दिन सब इंस्पेक्टर पवन कुमार थाने में चार्ज संभालेंगे।

कोरोना से जंग जीते सब इंस्पेक्टर का स्वागत के लिए थाने पर कुछ खास इंतजामात किए गए। सभी ने स्वागत के लिए उपहार भी खरीदे। जब सब इंस्पेक्टर पवन कुमार चार्ज संभाले के लिए जैसे ही थाने के गेट पर पहुचे, तभी इंस्पेक्टर समेत स्टाफ ने उनको उपहार दिए। उसके बाद वह थाने के अंदर आए तो सभी लोग उनके स्वागत मे तालियां बजाकर उनका हौसलाआफजाई करने लगे।

स्वागत देख भावुक हुए सब इंस्पेक्टर
ऐसा स्वागत देख सब इंस्पेक्टर भावुक हो गए और उन्होंने सभी लोगों को शुक्रिया कहा। सब इंस्पेक्टर ने कहा कि ड्यूटी निभाना उनका पहला फर्ज था। ड्यूटी निभाते-निभाने कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। उसके बाद एल-1 कोविड-19 हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया था। आज चार्ज संभालने के लिए आए थे, लेकिन इस तरह के स्वागत ने हमारा हौसला बढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग लड़ना है,डरना नहीं है इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें और मास्क भी जरूर लगाएं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग