ऐपशहर

Covaxin in Varanasi: जनवरी के दूसरे हफ्ते में पहुंचेगी वैक्सीन, पहले चरण में 12,700 को लगेगा टीका

वाराणसी में जनवरी के दूसरे सप्ताह से कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा। जनवरी के पहले सप्ताह से दूसरे सप्ताह के बीच कोरोना की वैक्सीन की पहली खेप वाराणसी पहुंच जाएगी।

Lipi 28 Dec 2020, 2:22 pm
अभिषेक जायसवाल, वाराणसी
नवभारतटाइम्स.कॉम 325435
सांकेतिक तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी हो गई है। 15 जनवरी से जिले के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल स्टॉफ को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह तक वाराणसी में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मिल जाएगी। फर्स्ट फेज में 12700 लोगों का वैक्सीनेशन होगा। स्वास्थ्य विभाग ने पूरा खाका तैयार कर लिया है।

एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक वैक्सीनेशन के लिए टीम तैयार कर ली गई है। इन सभी को वैक्सीनेशन के लिए ट्रेंनिग का काम भी पूरा हो गया है। कोरोना के वैक्सीन को रखने के लिए भी कोल्ड स्टोरेज का काम लगभग पूरा है।

दो बार लगेगा टीका,डॉक्टरों की टीम रखेंगी नजर
सीएमओ ने बताया कि मेडिकल स्टॉफ को कोरोना की वैक्सीन दो बार मे लगाई जाएगी। पहले डोज के बाद दूसरा डोज 28 दिन पर दिया जाएगा। वैक्सीनेशन के बाद लाभार्थी को 30 मिनट तक डॉक्टरों की देख रेख में रखा जाएगा। किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं।

वाराणसी में कमजोर पड़ा कोरोना
वाराणसी में अधिकारियों के सतर्कता के कारण कोरोना का असर कम हुआ। शहर भर में लगातार हो रहे रेंडम टेस्टिंग में पॉजिटिव मरीजों की संख्या महज अब 1 फीसदी है। रविवार को जिले में 59 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 459 है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग