ऐपशहर

UP Election: 'मुझे अखिलेश यादव के साथ न रहने के लिए दी जा रही धमकी', कृष्णा पटेल ने लगाया है ये गंभीर आरोप

अपना दल (कृष्णा पटेल गुट) की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने आरोप लगाया है कि उन्हें अखिलेश यादव के साथ मिलने और मंच साझा करने को लेकर के धमकी दी जा रही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं धमकियों से डरने वाली नहीं हूं और यह चुनाव भागीदारी संकल्प मोर्चा फतह करके रहेगी।

guest Amal-kumar--Srivastava | Lipi 18 Jan 2022, 8:29 am
अमल कुमार श्रीवास्तव, वाराणसी
नवभारतटाइम्स.कॉम Krishna Patel
अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने सरकार पर बोला है हमला

चुनाव राजनीति गरमाने के साथ ही उत्तर प्रदेश में अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। अपना दल (कमेरावादी) की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने एनबीटी से खास बातचीत में सरकार पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब से अखिलेश यादव से मिली हूं, मुझे धमकी मिल रही है। आज उसी परिप्रेक्ष्य में यह बैठक बुलाई गई है।

कृष्णा पटेल ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मंच साझा न करने और उनके साथ न चलने को लेकर दबाव डाला जा रहा है।यूपी के डीजीपी को जब इस बात की सूचना दी तो उसके बाद भी मुझे अभी तक सुरक्षा नहीं दी गई है। कृष्णा पटेल ने कहा कि यह कारवां किसी के रोके अब नहीं रुकेगा। हमारे सारे कार्यकर्ता एकजुट हैं।

दल-बदल को रोकना किसी के बस में नहीं
दलबदल की राजनीति पर कृष्णा पटेल का कहना रहा कि या कोई नई बात नहीं है। जब भी चुनाव आता है तो यह स्थिति बनती ही है। इसको कोई नहीं रोक पाएगा। अपना दल (एस) द्वारा जातिगत जनगणना के विरोध पर कृष्णा पटेल का कहना रहा कि यह उनकी विचारधारा हो सकती है। हम जातिगत आधार पर जनगणना का समर्थन करते हैं और यह होना चाहिए।

अखिलेश यादव के साथ गठबंधन को लेकर भी कृष्णा पटेल ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि हमने अखिलेश के साथ गठबंधन संविधान बचाने के लिए किया है। हम सीटों के लिए कोई राजनीति नहीं कर रहे। हमारा उद्देश्य इस सबसे कहीं आगे है। उन्होंने कहा कि हम पूरे प्रदेश में जाएंगे और गठबंधन को जिताने के लिए पूरा जोर लगाएंगे।
लेखक के बारे में
राहुल पराशर
नवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर। पत्रकारिता में प्रभात खबर से शुरुआत। राष्ट्रीय सहारा, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। नित नए प्रयोग करने का प्रयास। मुजफ्फरपुर से निकलकर रांची, पटना, जमशेदपुर होते हुए लखनऊ तक का सफर।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग