ऐपशहर

महाशिवरात्रि पर वाराणसी पुलिस का ये कैसा चेहरा! जूते से कुचला रुद्राक्ष, SSP ने किया लाइनहाजिर

Varanasi Latest News: वाराणसी में गरीब महिला से बदसलूकी सिपाही को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद एसएसपी ने आरोपी सिपाही को लाइन लाजिर कर दिया। दशाश्वमेध थाने पर तैनात सिपाही सुधीर कुमार ने सड़क किनारे रुद्राक्ष की माला बेच रही महिला के हाथों को जूते से कुचला था।

Lipi 11 Mar 2021, 11:31 pm
अभिषेक जायसवाल, वाराणसी
यूपी के वाराणसी जिले में खाकी का अमानवीय चेहरा सामने आया है। महाशिवरात्रि के पर्व पर सड़क किनारे रुद्राक्ष की माला बेच रही गरीब महिला के साथ सिपाही ने बदसलूकी की सारी हदें पार कर दीं। खाकी के नशे में सिपाही ने जूते से रुद्राक्ष की माला को कुचल दिया। यही नहीं सिपाही ने महिला को अपशब्द भी कहे।

खाकी को शर्मसार करने वाली ये पूरी वारदात वाराणसी के गोदौलिया इलाके के हरसुन्दरी धर्मशाला के बाहर की है। महिला से बदसलूकी करने वाले यूपी पुलिस का ये सिपाही सुधीर कुमार दशाश्वमेध थाने पर तैनात है। सूत्रों के मुताबिक सिपाही सुधीर कुमार थानाध्यक्ष का बेहद करीबी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो
वाराणसी में महिला से बदसलूकी करने वाले सिपाही सुधीर कुमार के अमानवीय चेहरे की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल फोटो में ये साफ तौर पर देखा जा सकता है कि खाकी के नशे में चूर इस सिपाही ने सरेराह सड़क पर रुद्राक्ष की माला बेच रही गरीब महिला के हाथों को अपने जूते से कुचल रहा है। इसके साथ ही सिपाही ने उन रुद्राक्ष के मालों को भी अपने जूते तले रख दिया जो खुद भगवान शंकर को बेहद प्रिय है।


एसएसपी ने किया लाइन हाजिर
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद एसएसपी अमित पाठक ने सिपाही सुधीर कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में एसएसपी ने बताया कि किसी भी पुलिसकर्मी को किसी से बदसलूकी का अधिकार नहीं है। ऐसे अमानवीय व्यवहार वाले सिपाहियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग