ऐपशहर

Uttarkashi के पुरोला में सांप्रदायिक तनाव बरकरार, BJP अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष ने भी छोड़ा कस्बा

Uttarkashi News In Hindi: उत्तरकाशी के पुरोला में खास समुदाय के कारोबारियों का पलायन जारी है। भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने भी सांप्रदायिक तनाव के चलते शहर छोड़ दिया।

Edited byराघवेंद्र शुक्ला | नवभारतटाइम्स.कॉम 9 Jun 2023, 4:43 pm
देहरादून: उत्तरकाशी जिले के पुरोला इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के व्यापारियों का शहर छोड़ना जारी है। नाबालिग लड़की के अपहरण की कोशिश के बाद उपजे सांप्रदायिक तनाव की वजह से खास समुदाय के कई व्यापारियों ने शहर छोड़ दिया। इसमें भरतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी शामिल हैं। तकरीबन 25 साल से कस्बे में रह रहे भाजपा पदाधिकारी मोहम्मद जाहिद ने बुधवार की रात अपनी कपड़े की दुकान खाली कर परिवार और सामान के साथ पुरोला छोड़ दिया।
नवभारतटाइम्स.कॉम ​पुरोला में तनाव जारी
पुरोला में तनाव जारी


इसी व्यवसाय से जुड़े एक अन्य दुकानदार तीन दिन पहले शहर छोड़कर चले गए थे। ये दोनों उन कई अन्य कारोबारी लोगों में शामिल हैं, जो कथित तौर पर 29 मई के बाद से शहर छोड़कर चले गए। बीजेपी के ऐक्टिव मेंबर जाहिद तीन साल पहले भाजपा में शामिल हुए थे। उन्हें 3 फरवरी 2023 को पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उत्तरकाशी जिला इकाई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।

पुरोला के रहने वाले एक अन्य दुकानदार ने गुरुवार को बताया कि पार्टी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से पहले, वह कई अन्य पदों पर रहे थे। यह दुर्भाग्य ही है कि उनकी पार्टी भी उनका समर्थन नहीं कर पाई और उन्हें आधी रात में शहर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर सत्ताधारी पार्टी के किसी व्यक्ति का ऐसा हश्र होता है तो हम जैसे आम लोगों का क्या होगा? उन्होंने यह भी बताया कि उनके समुदाय के कम से कम दो और दुकानदार भाजपा की अल्पसंख्यक इकाई के सदस्य हैं।

खबर की पुष्टि करते हुए भाजपा की अल्पसंख्यक इकाई के प्रदेश अध्यक्ष इंजार हुसैन ने बताया कि उत्तरकाशी जिले में हमारी इकाई के अध्यक्ष के रूप में जाहिद ने मुझे एक हफ्ते पहले फोन किया था। मैंने उन्हें हमारी पार्टी कार्यसमिति की बैठक में आने और वरिष्ठ नेताओं के साथ मामले पर चर्चा करने के लिए कहा लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह नहीं आ सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हमारी सरकार सद्भावना बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

बता दें कि मुसलमानों की 30 से ज्यादा दुकानें पिछले महीने से बंद हैं। बीते दिनों उनकी बंद दुकानों पर पोस्टर लगे मिले थे, जिस पर उन्हें महापंचायत से पहले अपनी दुकान और शहर छोड़ने के लिए कहा गया था, वरना परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी। इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ गुरुवार को सभी पक्षों के साथ शांति बैठक की। सर्किल अधिकारी, बरकोट, सुरेंद्र भंडारी, ने कहा कि हम शांतिपूर्ण समाधान खोजने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है ताकि वे अपनी दुकानें फिर से खोल सकें।
लेखक के बारे में
राघवेंद्र शुक्ला
राघवेंद्र शुक्ल ने लिखने-पढ़ने की अपनी अभिरुचि के चलते पत्रकारिता का रास्ता चुना। नई दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान से पत्रकारिता में डिप्लोमा हासिल करने के बाद जुलाई 2017 में जनसत्ता में बतौर ट्रेनी सब एडिटर दाखिला हो गया। वहां के बाद नवभारत टाइम्स ऑनलाइन की लखनऊ टीम का हिस्सा बन गए। यहां फिलहाल सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर के पद पर तैनाती है। देवरिया के रहने वाले हैं और शुरुआती पढ़ाई वहीं हुई। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री है। साहित्यिक अभिरूचियां हैं। कविता-उपन्यास पढ़ना पसंद है। इतिहास के विषय पर बनी फिल्में देखने में दिलचस्पी है। थोड़ा-बहुत गीत-संगीत की दुनिया से भी वास्ता है।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग