ऐपशहर

उफान पर गंगा, रिकॉर्ड सुरक्षित करने में जुटे गंगोत्री मंदिर के पुजारी

गोमुख के पास गंगा पूरे उफान पर है, यहीं से गंगा का उद्गम होता है। पिछले कुछ दिनों में गंगोत्री मंदिर के पुजारी इससे जुड़े दस्तावेजों को सुरक्षित जगह पहुंचाने में जुटे रहे। दस्तावेज इस धार्मिक स्थल के रिकॉर्ड रूम में रखे थे।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 19 Jul 2016, 3:25 pm
देहरादून गोमुख के पास गंगा पूरे उफान पर है, यहीं से गंगा का उद्गम होता है। पिछले कुछ दिनों में गंगोत्री मंदिर के पुजारी इससे जुड़े दस्तावेजों को सुरक्षित जगह पहुंचाने में जुटे रहे। दस्तावेज इस धार्मिक स्थल के रिकॉर्ड रूम में रखे थे।
नवभारतटाइम्स.कॉम with ganga in full spate priests shift gangotri records to safety
उफान पर गंगा, रिकॉर्ड सुरक्षित करने में जुटे गंगोत्री मंदिर के पुजारी


गंगोत्री मंदिर 18वीं सदी में बनाया गया था, जो चार हिमालयी धामों में से एक है। यह गंगा के किनारे बसा हुआ है और पुजारियों का कहना है कि गंगा में यूं ही उफान आता रहा तो सबसे पहले रिकॉर्ड रूम तक पानी पहुंचेगा। रिकॉर्ड रूम में हजारों श्रद्धालुओं से जुड़े दस्तावेज हैं, जो मंदिर के 250 से ज्यादा पुजारियों के हैं।

मंदिर में मौजूद पुजारी अशोक सेमवल ने बताया, 'हमारे लिए ये बही(रिकॉर्ड बुक) बेहद महत्वपूर्ण हैं, इसलिए हमने इन्हें सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने का फैसला किया। हम मंदिर और यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रोजाना प्रार्थना करते हैं।'

उन्होंने आगे बताया, पिछले कुछ दिनों में यहां गंगा का स्तर काफी बढ़ गया है, लोगों की रातों की नींद उड़ गई है। उन्होंने बताया, 'मंदिर के पास स्थित भागीरथी शिला जलमग्न हो गई है, यहीं राजा भागीरथ ने गंगा को धरती पर लाने के लिए तपस्या की थी।'

हालांकि, सोमवार को जब बारिश थोड़ा थमी तो भागीरथी शिला फिर नजर आने लगी।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें...

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग