ऐपशहर

कोरोनिल दवा पर बाबा रामदेव के समर्थन में आए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी, कहा- संत समाज है साथ

कोरोनिल दवा पर चौतरफा दबाव झेल रहे बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को गुरुवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का साथ मिला है।

Lipi 2 Jul 2020, 11:28 pm
करन खुराना, हरिद्वार
नवभारतटाइम्स.कॉम Mahant Narendra Giri

कोरोनिल दवा पर चौतरफा दबाव झेल रहे बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को गुरुवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का साथ मिला है। साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की कड़ी मेहनत की प्रशंसा करते हुए कोरोनिल दवा का समर्थन किया।

श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने गुरुवार को कहा कि बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कड़ी मेहनत के बाद आज इस स्थान को हासिल किया है। पतंजलि सैकड़ों रिसर्च कर रही है। कोई भी साइंस अभी तक कोरोना महामारी की दवा नहीं बना पाई है। आयुर्वेद ने हमेशा अपने चमत्कार दिखाए हैं। बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने रिसर्च करके अगर ऐसी दवा निकाली है जो इस रोग को काट सके, तो उसमें कोई बुराई नहीं, बल्कि साथ देना चाहिए।


बदनाम करने की साजिश
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि षड्यंत्र के तहत योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को बदनाम करने की साजिश की जा रही, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण आयुर्वेद और जड़ी बूटियों के उत्तम ज्ञाता और महारथी हैं। कहा कि जो लोग इस दवाई का विरोध कर रहे हैं, उनसे बाबा रामदेव को घबराने की आवश्यकता नहीं है। देश का समस्त संत-समाज बाबा रामदेव के साथ है। श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज ने कहा कि संतों का संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित में समर्पित रहता है और एक संत के रूप में बाबा रामदेव ने देश को बहुत कुछ दिया है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग